लॉक डाउन का उल्लंघन मामले में निगम ने की कार्यवाही, 10 लोगों से वसूला 11850 रुपए जुर्माना, Corporation takes action in violation of lock-down, fined Rs 11850 from 10 people
भिलाई / कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने लॉक डाउन की मियाद को आगे बढ़ा दिया है, इसके साथ ही भिलाई निगम की जवाबदेही भी बढ़ गई है। निगम की मोबाइल टीम सुबह से ही निगम क्षेत्र का सघन निरीक्षण करते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने फील्ड पर निकल रही है। शहर में चारो तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है! कोरोना को हराने के लिए, लोग घर पर ही सुरक्षित महसूस कर रहे है और यह हितकारी भी है। गली मोहल्लों में ठेले पर फल, सब्जी बेचने वालों पर नजर रखते हुए भीड़ न लगाने तथा सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की हिदायत दे रहे है। जो लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे है, उनसे अर्थदंड भी वसूल रहे है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में निगम प्रशासन की सक्रियता भी बढ़ गई है। भिलाई निगम क्षेत्र के हर ईलाके पर मोबाइल टीम नजर रख रही है, और ठेले में घूम-घूम कर फल, सब्जी बेचने वालों को निर्धारित समय तक व्यवसाय करने की समझाईश दी जा रही है। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने मोबाइल टीम का गठन किया गया है! टीम सार्वजनिक क्षेत्र, चौक, चौराहा, गली -मोहल्ले, मार्केट क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है, जहां भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने की शिकायत मिल रही है, वहां पहुंचकर ऐसे लोगों से दंडस्वरूप जुर्माना वसूल रहे है। मोबाइल टीम बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को रोक-रोक उनसे पूछताछ कर रही है, इस दौरान 10 लोगों से 11850 रुपए अर्थदंड वसूला गया। इसमें अंजू से 200 रूपए, दीपक से 100 रूपए, सुनील से 200 रूपए, इन्दरमन जांगड़े से 500 रूपए, संजू साहू से 200 रूपए, किशन लाल से 250 रूपए, गोपाल से 200 रूपए, विजय चौधरी से 200 रूपए, प्रतीक साव से 10 हजार रूपए इस प्रकार कुल 10 लोगों से 11850 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई।