छत्तीसगढ़

अखिल भारत हिदू महासभा के प्रदेश कर्यवाहक अध्यक्ष छत्रपाल ठाकुर ने कहा Chhatrapal Thakur, State Carrier President of All India Hindu Mahasabha said,

6 शाल का मोदी जी का कार्यकाल देखे तो जन हित में कम ,सत्ता हथियाने में ज्यादा ध्यान रहा है इस महामारी के पहले ही आक्रमण को मोदी जी ने अपने स्वार्थ के चलते जगह देदी ,,,,नमस्ते ट्रम्प,,मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की ताज पोशी,,,इनके लिए ये जरूरी था इसके तत्काल बाद लॉक डाउन की घोसड़ा कर दी गई पूरे देश में हाहाकार।मच गया और मोदी जी थाली पूरे देश से बजवाने लगे सोच के अपनेआप में शर्म आती है कि हमने अपना देश किन लोगों के हाथ मैं सोप दिया है ,,,कुम्भ मैं लाखों लोगों ने इस्नान किया और भगवान मन्दिर में बंद रहे वहां भी राम भक्तों की सरकार है
गल्ती देश की जनता की भी है क्योंकि हमने स्वयम पर भरोसा करने के बजाय सब कुछ जानते हुए मोदी जी पर ज्यादा भरोसा किया ,,,मोदी है तो सब मुमकिन है देश की जनता जिम्मेदारी पूर्वक सभी नियमो का पालन करती तो भी यह दिन देखने को नही मिलता अब हम सब को सतर्क रहना है अपनी सुरक्षा ख़ुद ही करना है घर से बाहर न निकले मास्क,,,दूरी,,सेनेटाइजर आवश्यक है

जय हिंद,जय हिन्दू राष्ट्र

Related Articles

Back to top button