Uncategorized

*भीषण गर्मी में उपयोगी पारम्परिक मटके का कारोबार लॉकडाउन के चलते प्रभावित*

देवकर:- नगर देवकर सहित क्षेत्र में प्रतिवर्ष की भांति भीषण गर्मी की दस्तज दे चुकी है।जिसमें भीषण गर्मी में आम आदमियों की प्यास बुझाने हेतु देशी ठंडे पानी की आपूर्ति करने वाला पारम्परिक कुम्हार मटका अब वर्तमान में गुजरे दौर की बात हो चुकी है।गर्मी में राहत की प्यास बुझाने उपयोगी मटका अब लॉकडाउन की मार झेलने के कारण इस वर्ष आम चलन गायब नज़र आ रहा है।जबकि ऐसे भीषण गर्मी में कुम्हार के पारम्परिक मटके की मांग खूब रहती थी।जो पिछले वर्ष की तरह वर्तमान परिस्थितियों में उपजा कोरोना संकट और ज़िलाव्यापी लॉकडाउन के चलते ठंडे पानी से प्यास बुझाने हेतु उपयोगी मटके के दिन दुर्लभ हो चुके है।इनके कारोबार से जुड़े लोग अब मटके बनाना व बेचना छोड़ अन्य घरेलू कामों में मन लगा कर लॉकडाउन का समय बिता रहे है।फलस्वरूप वर्तमान दौर में पारम्परिक मटका व उससे जुड़े कुम्हार जातियों के लिए बड़ा संकट बनकर उभर रहा है।जो मटके के साथ कुम्हार जाती के मूल परम्परागत कारोबार व रोजगार की अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है।

Related Articles

Back to top button