छत्तीसगढ़
कोंडागांव: मनीष श्रीवास्तव ने लॉकडाउन में जरूरतमंदो को किया अनाज का वितरण

कोंडागांव। आज पूरा देश जब कोरोना की मार से त्रस्त है तो छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है और इस लॉकडाउन में कोरोना प्रकोप के चलते गरीबों एवं असहायों का काम धंधा तो बंद है परंतु उनके पेट की आग जल रही है। उसे बुझाने के लिए कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने आगे बढ़ते हुए इन लोगों को एवं इनके परिवार की स्थिति को देखते हुए इन्हें जरूरत के हिसाब से अनाज वितरण किया। ज्ञात हो कि शुरुआती कोरोनाकाल मे भी मनीष श्रीवास्तव ने इन जरूरतमंदो को अनाज का वितरण करते हुए आर्थिक मदद भी किया था। सभी यात्री बस से जुड़े लोगों ने एवं उनके परिवार ने मनीष श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया।