खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर देवेन्द्र ने की पहल, अब हुडको निवासियों को मिलेगा भरपूर पानी

जानकारी मिलते ही तत्काल अतिरिक्त पाईल लाईन बिछवाने का कर रहे कार्य

भिलाई।  नगर निगम के एलआईजी हुडकों क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब पानी की समस्या से जुझना नहीं पड़ेंगा। यहाँं के लोगों को भरपूर पानी मिल सके इसके लिए भिलाईनगर के विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने पहल की है। हुडको निवासियों की मांँग पर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने तत्काल पाइप की व्यवस्था कराई और लोगों को पानी देने के लिए तुरंत पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करा दिया। आज से पाइप लाइन बिछाने के लिए जेसीबी से खुदाई कर पाइप बिछाने का काम शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में जल्द ही हुडकों के लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

वर्षो से पानी के लिए तरस रहे एलआइजी हुडको क्षेत्र के लोगों को अब राहत मिलेगी। हुडको के निर्माण के समय से ही एलआइजी क्षेत्र की बसावट ऊँंचाई पर होने के कारण यहांँ हुडको के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा हमेशा से ही पानी की समस्या रही है। खासकर गरमी में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। जिसे ले कर हुडको संघर्ष समिति ने भिलाईनगर विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव से मुलाकात कर अपनी यह सब समस्या बनाएं। इनकी समस्याएं सुनने के बाद विधायक व महापौर यादव ने समिति के वरिष्ठजनों से सुझाव मांँगा कि कैसे ही समस्या का समाधान किया जा सकता है। ऐसे में समिति के वरिष्ठजनों ने बताया कि बीएसपी के सहयोग से डीएवी स्कूल से ले कर एलआइजी एक नम्बर तक अगर एक अतिरिक्त पाइप लाईन डाल दी जाती है, तो पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

वरिष्ठजनों के सुझाव पर तत्काल अमल करते हुए विधायक यादव ने तुरंत कास्ट आयरन पाईप उपलब्ध करवाया और निगम के माध्यम से पाईप लाईन बिछाने का काम भी शुरू करवा दिया। पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। करीब आधा किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जाएगा। इसे अब जल्द ही एलआइजी के लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button