खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

18 वर्ष से अधिक आयु के साढ़े सात लाख युवाओं को लगेंगे टीके युद्ध स्तर पर इसके लिए की जा रही है तैयारी, Seven and a half million youth over 18 years of age will be vaccinated Preparations are being done for this at war level

दुर्ग / शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक आयु समूह का टीकाकरण 1 मई से प्रारंभ किया जाना है। शासन के निर्देशानुसार एचसीडब्लू, एफएलडब्लू एवं 45 से 60 प्लस के नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम खुराक दिया जा चुका है। अब शासन के निर्देशानुसार उपरोक्त समूह को द्वितीय डोज के साथ-साथ 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लक्ष्य समूह को 1 मई से वैक्सीन प्रदान किया जाना है। जिले में 18 वर्ष से अधिक जनसंख्या की संख्या कुल जनसंख्या का 41 प्रतिशत है, जिसकी संख्या जिले में करीब 7.5 लाख होगी तथा इसी लक्ष्य समूह को प्रथम के उपरांत 28 से 56 दिनों बाद द्वितीय डोज देने होंगे। पूर्व में प्रथम डोज से लाभांवित हितग्राहियों में से 50 हजार को द्वितीय डोज लग चुका है एवं 3.5 लाख हितग्राही द्वितीय डोज लेने आएंगे। इस प्रकार से यह बहुत वृहद टीकाकरण अभियान होगा जो 1 मई  से आरंभ करके शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा या पूर्व में संपन्न करना है। पूर्व की भांति जिले के प्रत्येक शासकीय संस्था अर्ध शासकीय (बीएसपी, ईएसआईएस, विद्युत मंडल, पैरा मिलिट्री फोर्सेज) के हॉस्पिटल, सभी उप-स्वास्थ्य केंद्र, शहरी स्वास्थ्य केंद्र सुविधा केंद्र पर सुविधा युक्त भवन में टीकाकरण सत्र लगाया जाना है। शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को इकाई मानते हुए प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक टीकाकरण स्थल का चयन किया जाएगा। अधिक जनसंख्या वाले वार्डों में 1 से अधिक स्थान चयनित करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि गर्मी का मौसम है एवं कोविड से भी प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए 10 प्रतिशत रिजर्व दल रखने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी के मौसम तथा लू से बचाव हेतु आने वाले के लिए बैठने एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। स्थल का चयन करते समय ध्यान रखें कि दो-तीन हवादार कमरा हो, इसके लिए स्कूल या अन्य सार्वजनिक भवन  उपयुक्त होंगे। यथासंभव उन भवनों का चयन किया जाना चाहिए जो पूर्व में मतदान केंद्र रहे हों। माह मई -जून में तापमान अधिक होने के कारण टीकाकरण स्थल  में वैक्सीन के रखरखाव में भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।  वैक्सीन को वैक्सीनेशन रूम हवादार ठंडे कमरे में रखा जाए ताकि वैक्सीन की गुणवत्ता बनी रही। वैक्सीन को वैक्सीन स्टोर से लक्ष्य पहले दिन की उपलब्धि को आधार मानकर प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिक तापक्रम में शीतचक्र उपकरण से बाहर निकलने पर उसकी गुणवत्ता प्रभावित होती है। खुले स्थलों में वैक्सीनेशन किसी भी स्थिति स्थिति में मान्य नहीं है। भीड़ नियंत्रण हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। हितग्राहियों को कतार में खड़े होने की आवश्यकता ना पड़े सभी  आने वाले हितग्राहियों को दिन एवं समय का स्लॉट आवंटन सुनिश्चित होगा। जहां हितग्राहियों की संख्या अधिक हो उस सत्र  टीकाकर्मी (वैक्सीनेटर) की संख्या 1 से अधिक रखने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यकतानुसार शासकीय संस्थाओं पर प्राप्त वित्तीय स्वीकृति अनुरूप वैक्सीनेटर की सेवाएं आउटसोर्स की जा सकती हैं। गर्मी का समय होने के कारण प्रत्येक स्थल में एईएफआई कीट में 5 ओआरएएस पाउडर की उपलब्धता होनी चाहिए। किसी विपरीत परिस्थिति के लिए एईएफआई सेंटर तक परिवहन हेतु ग्राम/वार्ड स्तर पर वाहन चिन्हित कर रखा जाएगा जिसकी सूचना वैक्सीनेटर एवं टीकाकरण सत्र पर उपस्थित डयूटीरत स्टाफ को पूर्व में उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button