*राजस्व बुक परिपथ 6-4 के तहत 20 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि ज़िला कलेक्टर द्वारा स्वीकृत*
*बेमेतरा:-* राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 05 विपत्तिग्रस्त परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 प्रकरण मे बेमेतरा तहसील के ग्राम-बैजी निवासी रुखमणी वर्मा की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन रंजन वर्मा, तहसील साजा के ग्राम-कांचरी निवासी रंगलाल की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन संतोष साहू, तहसील बेरला के ग्राम बहेरा निवासी नीतू साहू की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन चैतराम साहू एवं ग्राम-सांकरा निवासी बुधराम यदू की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन तातूराम यदू, तहसील थानखम्हरिया के ग्राम सुखाताल निवासी अश्वनी बाई की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन हेमराज चन्द्राकार इन सभी जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रुपए (कुल 20 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।