Uncategorized
असमय वर्षा से हुए नुकसान को देखते हुए मुख्य सचिव द्वारा लिया गया वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग
कोण्डागांव । दिनांक 19 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अजय सिंह द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग लिया गया। उक्त वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में प्रदेश हो रहे असामयिक वर्षा का कृषि व उद्यानिकी फसलो पर प्रभाव, फसल बीमा हेतु फसल कटाई, प्रयोग की स्थिति, खुले में रखे धान की सुरक्षा, उनके सुरक्षित रख-रखाव तथा नुकसान को रोकने हेतु किए गए उपाय, समिति द्वारा उपार्जित धान का मार्कफेड द्वारा उठाव व परिवहन व्यवस्था, मिलिंग व सीएमआर जमा की स्थिति की जिलेवार विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने बताया कि प्रदेश में बेमौसम बारिश से जिले के 34 कृषकों की कृषि प्रभावित हुई है और यह मुख्यतः टमाटर की फसल थी। इसके अलावा दो मकानो की क्षति होने की भी सूचना है इस संबंध में आरबीसी (6-4) के तहत प्रकरण तैयार कर लिए गए है और इसका एक हफ्ते के भीतर निराकरण कर दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के धान पर प्रति क्ंिवटल 2500 रुपये देने के ऐतिहासिक फैसले से 22 हजार 49 पंजीकृत कृषको को लाभ मिलेगा। साथ ही किसानों को ऋण मुक्ति के तहत जिले के 27 हजार 872 कृषक कर्ज से मुक्त होंगे। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा, खाद्य अधिकारी अनुराग सिंह भदौरिया, उप संचालक कृषि बी.के.बिजरोनिया उपस्थित थे।