केशकाल: कोविड केयर सेंटर में 2 कोरोना संक्रमित मरीज हुए भर्ती, उचित उपचार हेतु 24 घण्टे तैनात है स्वास्थ्य विभाग की टीम
केशकाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर संक्रमित मरीजों को उचित उपचार उपलब्ध करवाने के लिए केशकाल के पीडब्ल्यूडी कालोनी में स्थित शासकीय कस्तूरबा गांधी कन्या आश्रम को जिला प्रशासन द्वारा 100 सीटर कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया गया है। जहां आज रविवार को कोरोना से संक्रमित 2 मरीजों को उचित उपचार हेतु भर्ती किया गया है।
इस विषय पर जानकारी देते हुए केशकाल खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन ने बताया कि आज भर्ती हए मरीजों के उपचार हेतु समस्त आवश्यक संसाधनों के साथ हमारी टीम 24 घण्टे तैनात है। मरीजों की आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक कमरे में ऑक्सीजन सिलेंडर, मॉनिटर समेत अन्य सभी संसाधन मौजूद हैं। साथ ही मरीजों के लिए पीने हेतु गर्म पानी, भोजन, गीजर, कूलर, सीसीटीवी कैमरे, समेत अन्य समस्त सुविधाएं भी उपलब्ध करवा दी गयी हैं। यहां भर्ती होने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे डॉक्टर व अन्य मेडिकल स्टाफ 24 घण्टे मौजूद रहेंगे।