केशकाल के बालक छात्रावास में 44 नव आरक्षकों को लगाया गया कोवैक्सिन का पहला टीका
केशकाल। कोंडागांव जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान तीव्रता के साथ चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज केशकाल के बालक छात्रावास में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा विशेष शिविर लगाकर प्रथम पंक्ति के कर्मचारियों के रूप में जिला बल में भर्ती हुए कुल 44 नव-आरक्षकों को कोवैक्सिन का टीका लगाया गया। केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने स्वयं टीकाकरण केंद्र पहुंच कर सभी आरक्षकों को टीका लगवाया।
केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि लॉक डाउन की इस अवधि में जिला बल के यह सभी आरक्षक केशकाल नगर के प्रमुख चौक चौराहों व मेन रोड में तैनात रहकर दिन भर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं जिसके चलते जवानों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका बनी रहती है। जिसे ध्यान में रखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर कोरोना वारियर्स के रूप में आज सभी नव-आरक्षकों को कोवैक्सिन का पहला डोज दिया गया है। आज से ठीक 45 दिनों के बाद सभी को दूसरा डोज भी लगाया जाएगा।