छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

9 जून को सदगुरु कबीर स्मृति महोत्सव में सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भिलाई – सतगुरु कबीर साहेब की 621वी स्मृति दिवस पर विशाल सतगुरु कबीर स्मृति महौत्सव का आयोजन किया जा रहा है, भिलाई के सेक्टर 5 में स्थित सहविजय आडिटोरियम हाल बालाजी मंदिर के समीप आयोजित होने वाले इस महौसव में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री करेंगे, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय बघेल सांसद दुर्ग, देवेंद्र यादव महापौर विधायक भिलाई, अरुण वोरा विधायक दुर्ग, श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर महापौर दुर्ग,नीरज पाल पार्षद सेक्टर 5 भिलाई होंगे !

महौत्सव कार्यक्रम 9 जून को सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक शोभा यात्रा के माध्यम से आरंभ होगा, शोभायात्रा सेक्टर 5 मार्केट से, जवाहर उद्यान, रिसाली सेक्टर, जेल रोड से पटेल चौक दुर्ग से होते हुए नेहरू नगर, सुपेला चौक से पुनः सेक्टर 5 में संपन्न होगा l

हर कदम खुशियों की ओर…. उद्देश्य को लेकर सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन ” छत्तीसगढ़ कबीर पंथ संत संगठन” के तत्वाधान में होने वाले इस महौत्सव में भजन की प्रस्तुति तिलक वर्मा, श्रीमती निशा साहू , अंतराम महंत, जागृति साहू, दुर्गा दुर्गेश, द्वारा किया जाएगा

10:00 से 2:00 सत विजय ऑडिटोरियम हाल  बालाजी मंदिर के पास में छत्तीसगढ़ के सभी आश्रमों से पधार रहे संत साध्वी महापुरुषों के द्वारा सदगुरु कबीर साहेब की वाणी का आगाज होगा, संत भक्तों का महा सम्मेलन संपन्न होगा l

संत शिरोमणि सदगुरु कबीर साहेब जिन्होंने लोगों को मानवता का संदेश दिया, जो शाश्वत शांति के उद्घोषक पाखंड रहित, मतमजहब, छुआछूत, आडंबर से रहित रहने का संदेश देते हुए प्रेम का राह दिखाते हुए कहते हैं कि

कबीर खड़ा बाजार में, सबकी मांगे खैर l

ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर ll

उक्त कार्यक्रम सदगुरु कबीर आश्रम उरला, निर्मल ज्ञान मंदिर नेहरू नगर, कबीर आश्रम गोकुल नगर, कबीर निर्णय मंदिर समिति कोसानाला, धर्मदास वंशावली शारदा पारा, कबीर सत्संग समिति भिलाई, नवोदय कबीर सत्संग समिति रामनगर, आमीन माता महिला मंडल कोहका सहित स्थानीय समितियों  के सहयोग से  संपन्न होगा

साथ ही सभी संत श्रद्धालु भक्तों के लिए भोजन प्रसाद भंडारा का भी 2:00 बजे से व्यवस्था किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button