Uncategorized
*परपोड़ी-धमधा मार्ग की शान बढा रहे सड़को पर लगे गुलमोहर के वृक्ष, मनमोहक व आकर्षक फूलो से सजने लगा प्रकृति के आभूषण*
परपोड़ी:- ग्रीष्म ऋतु का आगमण परपोड़ी नगर-क्षेत्र में दस्तक दे चुका है।लिहाजा क्षेत्र में गुलमोहर के विभिन्न पेड़ सुंदर व आकर्षक फूलों से गुलजार होता दिख रहा है।जिसकी शानदार व मनोहारी झलकियां व नजारा परपोड़ी-धमधा मार्ग पर स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है।जहां सड़क पर गुलमोहर के बहुत सारे पेड़ मार्ग की खुबसुरती पर चार चांद लगा रही है।वैसे तो परपोड़ी क्षेत्र में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन प्रभावी है।जिसके चलते सड़क पर आवागमन व चहल-पहल बाधित है।जिसके चलते प्रकृति के आभूषण स्वरूप इन मनमोहक व मनोहारी पेड़ो के फूल सुशोभित होकर गुलजार हो रहे है।