भीषण गर्मी के कारण प्यासे पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी और दाने रखकर प्रेरित कर रहे पक्षीप्रेमी
*बेरला:-* पूरे प्रदेश में इस भीषण गर्मी के तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस पारा चढ़ गया है।गर्मी के तापमान अधिक होने से कई ग्रामीण क्षेत्रो के तालाबो व पोखरों का पानी सूखने की संकटकालीन बनता जा रहा है ।जिनके चलते पालतू पशु मवेशियों के लिए घरों में व्यवस्था तो हो जाते है ।लेकिन बाहरी में मवेशियों व आकाश में उड़ने वाले पक्षियो के लिए पानी व दाने की संकटकालीन हो गया है।लिहाजा बेरला ब्लॉक के ग्राम मनियारी से रूपेश यादव ने अपनी एक अच्छी सोच पहल से पक्षियों के लिए अपने घर के छत में मिट्टी के बने बर्तन में पानी और दाने को रख कर पक्षियों के लिए व्यवस्था किया गया ।कहा गया की सभी भाई और बहने अपने अपने घरों में प्यासे पक्षियों के लिए सभी अपने घरो में यही प्रक्रिया करें।कोरोना संक्रमण के चलते शासन प्रशासन के दिशा निर्देश से लॉकडाउन होने के बाद प्रदेश भर चलने वाले गतिविधियां सब तरह से बंद हो गए ।वही पशु पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था परंपरागत तालाब और पोखरों पर निर्भर रहा है।गर्मी के कारण सूखने से व्यवस्था धीरे धीरे समाप्त हो रहा है। वैसे देखा जाए तो पशु पालक कर लेते हैं,किंतु स्वच्छंद विचरण करने वाले पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था नही हो पा रहा है।
गौरतलब हो कि गर्मी के कारण से पक्षियों के लिए पानी व दाने की व्यवस्था को देखते हुए रूपेश यादव ने अपने घर मे मिट्टी से बने घड़े में पानी और दाने की व्यवस्था कर टांगे हुए है।ताकि प्यासे पक्षी अपनी प्यास बुझा सके और दाने के सेवन कर सके।यह पहल करते हुए अनुरोध किया कि सभी यही प्रक्रिया कर अपने घरों में अपनाए।साथ ही जागरूकता दिखाई।