Uncategorized

*साजा-विधानसभा क्षेत्र के जननायक एवं मंत्री रविन्द्र चौबे ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज,क्षेत्रवासियों को टीका लगावाने की अपील की*

गौतम साहू✍🏻
*बेमेतरा/देवकर:-* विगत कल शनिवार को सूबे के दिग्गक विधायक व प्रदेश कृषि मंत्री माननीय रविन्द्र चौबे ने कोविड-19 के टीके की दूसरा व अंतिम खुराक लेकर कोरोना से लड़ने साजा-धमधा विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को स्पष्ट सन्देश दी।जिसकी वायरल फोटो सोशल मीडिया पर दिनभर छायी रही।दरअसल मंत्री जी अपने निजी निवास पर ही रहकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर महामारी के संक्रमण से लेकर लॉकडाउन पालन के सम्बंध में लगातार जानकारी ले रहे है।वही कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्रवासियों की कोविड-19 के जांच व उपचार से जुड़ी समस्याओं को निराकरण कर रहे है।वही अब कोरोना के दूसरे वैक्सीन की तारीख आने पर दूसरी डोज भी लगवा ली।इसी के साथ उन्होंने क्षेत्रवासियों को कोरोना को हराने के लिए खास सन्देश भी दिया है।

*टीका(वैक्सीन) को लेकर मंत्री जी का स्पष्ट सन्देश*
बतौर मंत्री जी ने कहा है कि क्षेत्र सहित प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी रोकने लगाए जाने वाले कोविड-19 वैक्सीन(टीका) पर किसी भी प्रकार की अफवाहों और फेक न्यूज़ पर ध्यान नही देना है।मैंने प्रोटोकॉल के हिसाब से जिम्मेदारीपूर्वक तय समय मे कोरोना वैक्सीन(टीका) का दूसरा डोज लगवा ली है।आप भी जिम्मेदारी से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में स्थित शिविरों में जाकर कोरोना(कोविड-19) का टीका(वैक्सीन) अवश्य लगवाए।यह कोरोना टीका किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नही है।समय पर वैक्सीन के दोनों डोज लेकर कोरोना को क्षेत्र सहित प्रदेशभर से हराने में शासन-प्रशासन को अपना योगदान देवे।साथ ही लॉकडाउन के प्रोटोकॉल व कोरोना सम्बन्धी गाइडलाइंस का पालन भी करे।सरकार व प्रशासन पूरी तरह आपके मदद में लगी है जरूरी होने पर ही घरो से बाहर निकले।इस दौरान मास्क, सेनेटाइजर के साथ फिजिकल दूरी का पालन करे।क्योंकि महामारी से लड़ने में हमारी सावधान व सतर्कता ही हमारी असली बचाव है।संकटकाल में जरूरतमंदों को मदद कर अपना दायित्व निभाये।

 

*सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों से वैक्सीन में आमलोगों में रुचि घटी, मंत्री जी ने फेक न्यूज़ पर विराम लगाकर टीकाकरण हेतु किया प्रेरित*
गौरतलब हो कि साजा-धमधा विधानसभा सहित बेमेतरा-दुर्ग ज़िले में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है।लगातार क्षेत्र में कई लोगों की असमय मौत भी हो रही है।इसी बीच क्षेत्र में कोरोना को रोकने हेतु शासन-प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार 45 से ऊपर वर्ष के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है।जिसमे क्षेत्रवासियों की ज्यादा रुचि नही दिखाई पड़ रही है।जिसका असल कारण सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी व फेक पोस्ट है जो कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में भ्रामक व नकारात्मकता फ़ैलाकर लोगो को टीका लगवाने से डरा रहे है।जो कि शासन-प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है।
बरहहाल इसी बीच सूबे के नेता व मंत्री रविन्द्र चौबे जी कोरोना(कोविड-19) का टीका लगवा कर सोशल मीडिया पर अपनी वैक्सीन को लेकर जागरूकता सन्देश के साथ सारे अफवाहों, व फेक न्यूज़ पर विराम लगा दिया।साथ ही क्षेत्रवासियों को सख्त सन्देश देकर वैक्सिनेशन में भागीदारी देकर महामारी रोकने में योगदान देने की अपील की।

Related Articles

Back to top button