छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता हिरालाल साहू ने छग भाजपा के आह्वान पर किया 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ :- बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता हिरालाल साहू ने अपने निवास में एक दिवसीयधरना प्रर्दशन प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष जी के आदेशानुसार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन घर के सामने तख्ती लेकर कांग्रेस के इस निक्कमे सरकार केब खिलाफ हॉस्पिटल में न दवाई न इंजेसक्शन लोग भटक रहे मर रहे आज भुपेश के इस कुम्भकर्ण की नींद में सोई इस सरकार जगाने आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अपने अपने घर से ही आज हम आपको चेतवानी दे रहे है कि आप होश में आकर काम करे जनता में त्राहि त्राहि मचा हुआ हॉस्पिटल है तो डॉ नही डॉ है तो दवा नही बेड है तो आक्सीजन नही वेल्टीनेटर 8 नग दिया गया है पर राज्य सरकार की उदासीनता और यहां के स्थानीय जनप्रतिनधियो के निष्क्रियता से सैकड़ो लोग दम तोड़ दिये बिना वेल्टीनेटर के पर यहां कोई सुध लेने वाले नही जिले में एक प्रभारी मंत्री एक केबीनेट मंत्री संसदीय सचिव विधायक रहते है पर दुर्भाग्य अब तक प्रभारी मंत्री न तो सुध लेने आये है न ही मंत्री विधायक भरोसे जिला मुख्यालय अधिकारी सुन नही रहे सुनेंगे भी क्या स्वयं अधिकारी इन से परेशान है माननीय मुख्यमंत्री जी आप कोई ठोस निर्णय ले और इस महामारी से इस प्रदेश के लोगो को बचावो नही तो हमे सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए आप मजबूर कर रहे है आप केंद्र सरकार की हर योजना का विरोध करते आये है आयुष्मान भारत योजना का आप ने विरोध किया हम लोग सहते रहे आप c A का विरोध किया सहते रहे आप ने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया सहते रहे आप ने g s T का विरोध किया सहते रहे पर आप इस महामारी में केंद्र सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलिए जनता का सवाल है जान बचना आपके अकड़ और घमंड को घर पर रखे और जनता के लिए ईमानदारी पूर्वक काम करे आप अहंकार छोड़ जनहित का काम करे इसी में राज्य की भलाई है

फोटो संलग्न :

Related Articles

Back to top button