छत्तीसगढ़

आज 375 मरीजों ने हराया कोरोना वायरस को,

आज 375 मरीजों ने हराया कोरोना वायरस को,

कोविड-19, संक्रमण से मुक्त और स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज,

कोविड केयर सेंटर्स में – 858 बेड और निजी अस्पतालों के 64 बेड रिक्त,

जांजगीर-चांपा आज जिले में कोविड संक्रमित -375 मरीजों कोरोना के खिलाफ विजय हासिल किया।
कोविड निगेटिव और स्वस्थ होने के बाद इन सभी को आज डिस्चार्ज कर दिया गया।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पताल ईसीटीसी और 12 कोविड केयर सेंटर्स में कुल-1,300 बेड की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर्स में- 858 बेड और तीन निजी अस्पतालों में- 64 बेड रिक्त है। समुचित इलाज के फलस्वरूप- 375 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उन्हें आज डिस्चार्ज किया गया।
सीएमएचओ से जारी प्रेस नोट के अनुसार कि 23 अप्रैल की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के ईसीटीसी में- 80 बेड हैं इनमें से आईसीयू के 09 बेड में और आक्सीजनयुक्त- 71 बेड में मरीज भर्ती हैं। यहां कोई भी बेड रिक्त नहीं हैं।
जिले मेें संचालित- 12 कोविड केयर सेंटर्स में कुल -1220 बेड की व्यवस्था की गयी है। इनमें से- 131 बेड आक्सीजन युक्त है, शेष सामान्य वार्ड में- 1189 बेड है। सामान्य वार्ड में -283 मरीज भर्ती हैं एवं- 806 रिक्त है। इसी प्रकार आवश्यकता वाले- 79 मरीजों का आक्सीजनयुक्त बेड में उपचार किया जा रहा है एवं आक्सीजन युक्त -52 बेड रिक्त है।

निजी अस्पताल में उपलब्ध बेड –

मिश्रा हास्पिटल जांजगीर, एनकेएच चांपा और क्रिश्चन हास्पिटल चांपा में सामान्य वार्ड के 30 बेड हैं इनमे 22 में मरीज भर्ती हैं, 8 रिक्त है। इसी प्रकार आक्सीजनयुक्त 82 बेड में से 26 बेड पर मरीज भर्ती है और 56 बेड रिक्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आकांक्षा आवासीय परिसर जांजगीर, दिव्यांग छात्रावास जांजगीर, शासकीय एमएमआर कॉलेज चांपा, आइसोलेेशन सेंटर जेठा सक्ती, शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास धौराभाठा डभरा, एकलव्य विद्यालय पलारीखुर्द, कन्या छात्रावास बिर्रा बम्हनीडीह, बालक छात्रावास गुजकुलिया जैजैैैपुर, शासकीय बेदराम महाविद्यालय पिहरीद मालखरौदा, आईटीआई कुलीपोटा, आईटीआई महुदा-बलौदा और आईटीआई अकलतरा में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। सभी कोविड केयर सेंटर्स में उपलब्ध कुल- 1220 बेड में से- 131 बेड आक्सीजनयुक्त हैं।

Related Articles

Back to top button