छत्तीसगढ़

पत्रकार दुर्व्यवहार पर कडा एतराज जताते हुए जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा ने दो टूक में कहा “करना होगा कार्यवाही Expressing strong opposition to journalist misconduct, District Press Club President Mr. Prakash Verma bluntly said, “Action will have to be taken

पत्रकार दुर्व्यवहार पर कडा एतराज जताते हुए जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा ने दो टूक में कहा “करना होगा कार्यवाही”

कवर्धा -: पुलिस और पत्रकार के बीच अच्छा संबध होने से लायन आडर कायम करने में मदद होती है! पुलिस कार्य करती है पत्रकार भी कार्य करते है और दोनो कार्य के अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है! और वही कार्य पर पुलिस पत्रकार पर हावी हो या पत्रकार पुलिस पर हावी हो तो लायन आडर कायम करने में अडचन आती है! इस लिए पुलिस और पत्रकार का तालमेल आवश्यक है! पर लगता है कवर्धा पुलिस पत्रकारो को जुते तले रौंदने में आमादा है ?”गढबो नवा छत्तीसगढ,,मिशन को निष्तनाबुत करने ऊतारु हो गई है ? लाकडाऊन सफल रखने में पुलिस की भूमिका लाठी की है तो पत्रकारो की भूमिका महत्वपूर्ण कलम की है!जनता पत्रकारो के कलम की भूमिका से ही विशवास करती है ! यह बात कवर्धा पुलिस को ख्याल रखना चाहिए! सिर्फ खाखी वर्दी की धमक और लाठी की ताकत से पुलिस अहंकार मत करें! आप को बता दें 21 अप्रैल को कबीरधाम जिला में लाकडाऊन प्रारंभ हुआ नगर के वरिष्ठ पत्रकार दवाई खरीदने के अलावा समाचार संकलन करने संध्या 6 बजे के आसपास भारतमाता चौक से गुजर रहे थे ! बैरीकेट पर लगी पुलिस ऊक्त वरिष्ठ पत्रकार अपनी परिचय पत्र दिखाये बावजूद जो बर्ताव किया वह निंदनीय है ! जिला प्रेस क्लब कबीरधाम घटना की घोर निंदा किया है! और पुलिस अधीक्षक से अपिल किया है सीसी कैमरा फुटेज चेक कर दूर्ब्योहार करने वाले पुलिस पर कार्यवाही करें! अन्यथा पत्रकार कवर्धा पुलिस के विरोध पर ऊतरेगी और माननिय भुपेश बघेल मोहम्मद अकबर के साख पर “गढबो नवा छत्तीसगढ” मिशन को किस तरह निष्तनाबुत किया जा रहा है! जनता के बीच लाया जायेगा !जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने पत्रकार पर हुऐ दूर्ब्योहार की कडा एतराज जताते हुए घटना की निंदा किया है! और जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा को अपिल करते हुए ऊम्मिद जताई है ! ऊक्त निंदनीय घटना को संज्ञान में सिघ्र लेते हुए अपनी अच्छी कुशलता अनुसार पटाक्षेप करेगें !और कवर्धा पुलिस की अच्छी छवि को खराब करने में लगे कुछ गंदी मानसिकता के पुलिस कर्मीयो पर कार्यवाही करते हुए नकेल कसेगें ! और जिला के पत्रकारो पर पुलिस अच्छा ब्योहार करें! इसतरह के घटना पुरी तरह बंद हो पुनरावृत्ति न हो ख्याल रखें !

Related Articles

Back to top button