छत्तीसगढ़

वास्तव में सबसे अलग है। हमारे बेमेतरा विधानसभा के किसान नेता योगेश तिवारी जी का अंदाज

छत्तीसगढ़ :- वाकई में सबसे अलग है। हमारे बेमेतरा विधानसभा के किसान नेता योगेश तिवारी जी का अंदाज उनका ये अंदाज और उनका ये आत्मविश्वास ही आज हजारों लाखों लोगों के मन में सिर्फ एक ही नाम बसा हुआ है। हमर बेमेतरा विधानसभा के किसान नेता योगेश तिवारी जी अब की बार आवाज आने लगी है। तिवारी जी को आज बेमेतरा विधानसभा में नायक की उपाधि दी है। आज बेमेतरा विधानसभा में योगेश तिवारी जी ही एक ऐसे जनसेवक नेता हैं। जो हर मुदद्दे को हर कार्य को जमीनी स्तर धरातल पर एक्टिव सक्रिय हो करके खुद स्वयं हर कार्य जनता के लिए करते मिलेंगे। किसान नेता योगेश तिवारी जी बेमेतरा विधानसभा में हाथों हाथ शहर एवं गांवों के कई लोगों की समस्याओं को जिस ढंग से तिवारी जी हल करते हैं। उससे एक बार फिर से उनकी विराट क्षमता और सामर्थ्य का परिचय मिलता रहता है। और समस्याएं सुलझाने का जज्बा भी एक बार फिर सामने आते हम सबको दिखते रहते हैं। तिवारी जी का काम बोलता है इसलिए योगेश जी, योगेश जी है। कोरोना काल में अपना तन मन धन लगाकर के दुसरी बार बेमेतरा विधानसभा में किसान नेता योगेश तिवारी जी का यह निस्वार्थ भाव से सेवा। आज पुरा बेमेतरा विधानसभा हजारों लाखों के तादाद में अपने आप को गौरवान्वित महसुस कर रहा है। जिसका प्रमाण आज शोशल नेटवर्किंग साइट्स इंटरनेट फेसबुक वौटसेप दुरभाष के माध्यम से खबर मिल रही है जिसमें आशीर्वाद स्नेह प्यार सब मिलते जा रहे है। बेमेतरा विधानसभा के किसान नेता योगेश तिवारी जी के कट्टर समर्थक और परिवार के एक सदस्यों में से जाने जाते हैं। अभिषेक जी। जो लगातार शोशल मीडिया इंटरनेट पर एकदम एक्टिव सक्रिय जाने जाते हैं। योगेश तिवारी जी के सानिध्य में आज भी पुरे शोशल मीडिया इंटरनेट पर लगातार अभिषेक जी बेमेतरा विधानसभा इंटरनेट में लगातार एक्टिव सक्रिय रहा करते हैं अभिषेक जी। अभिषेक जी ने बहुत ही सुन्दर बात कही हमारी लगातार संघर्ष जारी है। सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना होगा पक्षी भी जानते है की आकाश में बैठने की जगह नहीं होती। ज़िद चाहिए जीतने के लिए हारने के लिए तो एक डर ही काफी है।खुद से नहीं हारें तो अवश्य जीतेंगे। जो सफर की शुरुआत करते हैं वे मंजिल भी पा लेते हैं बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है।

Related Articles

Back to top button