*संकटकाल में प्रदेश सरकार की मुफ्त कोरोना वैक्सिन नीति को नगर कांग्रेसियों ने सराहा* *(प्रदेशवासियों के लिए मुफ्त टीका प्रदान करने पर विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम ने जताया आभार)*
*देवकर:-* प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना महामारी से निबटने के लिए 18 से 45 वर्ष के प्रदेशवासियों के लिए कोरोना का टीका मुफ्त किये जाने को नगर के समस्त कांग्रेसियों ने सराहा है।साथ ही प्रदेश सरकार की इस नीति को आम जनता के लिये महामारी के दौर में बड़ी राहत बताकर आभार व्यक्त किया है।
इस सम्बंध में विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रदेश के 18 वर्ष से 45 वर्ष के नागरिकों को मुफ्त वैक्सिन प्रदान न करने पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी ने स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए उक्त आयु के समस्त नागरिकों को मुफ्त टीका प्रदान करने का संकल्प लिया है, जो प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात व राहत की बात है।उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व प्रदेश सरकार की टीम को नगरवासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ।वही नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि बिहारी लाल साहू ने कहा कि संकट के इस दौर में कांग्रेस सरकार ने जो निर्णय लिया है, वह हम सबके लिए काफी राहतभरा है।कोरोना से लड़ने के लिए मुफ्त वैक्सिन सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
वही एल्डरमैन रौशन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार की नीति हमेशा जनहित को ध्यान में रखकर निर्णय ली जाती है।जिसमे हमारे मंत्री जी का विशेष योगदान रहता है।मुफ्त कोरोना वैक्सिन आमजनता के लिए महत्वपूर्ण है।साथ ही इसके अलावा नगर देवकर सहित क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ व युवव कांग्रेसियों ने सरकार की नीति की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया है।