Uncategorized

सुरही नदी में पानी के नाम पर नालियों का गंदा पानी,निस्तारी के लिए बनी समस्या

देवकर:- भीषण गर्मी के लगते ही नगर पंचायत देवकर में प्रवाहित सुरही नदी इनदिनों पूरी तरह सूख चुकी है।जिसमे नदी के काफी दायरे में सिर्फ रेत के सूखे टीले ही दिखाई पड़ रहे है।लिहाजा रोजमर्रा की जरूरत के लिये सुरही नदी पर आश्रित जनजीवन प्रभावित हो रहा है।गर्मी बढ़ते ही निस्तारी सम्बन्धी कई समस्याएं भी कुछ इलाकों में गहराने लगी है।इसी बीच नगर के एकमात्र पुल पर सुरही नदी पर गन्दगी से युक्त सराबोर समूचे बस्तियों के नालियों का पानी जमा हो गया है।जो नदी के आसपास के क्षेत्र का वातवरण खराब कर रहा है।जबकि बरसात में लबालब रहने वाली सुरही नदी का समूचा हिस्सा पूरी तरह सिमटकर सुख गया है।जिसमे नालियों के पानी को देखकर आम नागरिकों पानी की बर्बादी व उपयोगिता को सोचने को मजबूर कर रहा है।

Related Articles

Back to top button