देश दुनिया

।सभी कुर्सियां बैठने के लिए बनी होती हैं आयरा खान ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में बताया है कि उन्हें इस कुर्सी पर बैठने का डेयर मिला था।All chairs are made for sittingAyra Khan has said in the caption with her photo that she had got a dare to sit on this chair.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान जहां सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आयरा खान ने हाल ही में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

पूल के पास नजर आईं आयरा खान
आयरा खान ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में आयरा स्विमिंग पूल के पास एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं। आयरा ने पीली बिकनी के ऊपर एक शर्ट पहनी हुई है। आयरा की तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कुछ ही देर में फोटो पर हजारों में लाइक्स आ गए हैं।सभी कुर्सियां बैठने के लिए बनी होती हैं
आयरा खान ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में बताया है कि उन्हें इस कुर्सी पर बैठने का डेयर मिला था। आयरा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मुझे डेयर दिया गया था कि ये एक असली कुर्सी नहीं है। सभी कुर्सियां असली होती हैं, और सभी कुर्सियां बैठने के लिए बनी होती हैं।’ आयरा खान के फोटो और कैप्शन के बाद तो साफ है कि उन्होंने अपना डेयर पूरा कर लिया है।

इरा नहीं आयरा
बता दें कि अभी तक आमिर खान की बेटी को इरा खान कहा जाता था। हालांकि कुछ वक्त पहले आयरा ने एक वीडियो के माध्यम से अपने नाम का सही उच्चारण बताया था। आयरा ने कई बार रिपिट करते हुए कहा था कि उनका नाम इरा नहीं आयरा बोला जाता है। बता दें कि आयरा अक्सर अपने सोशल पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं

Related Articles

Back to top button