Crimeछत्तीसगढ़

प्रशासन के नाक के नीचे लॉकडाउन का कर रहे उल्लंघन चोरी छुपी बेच रहे समान कहा है मामला देखिए पूरी रिपोर्ट

कवर्धा,बोड़ला। लॉकडाउन में। प्रशासन द्वारा दुकानें बंद रखने के आदेश के बावजूद चोरी छुपके को दुकानें खोलकर सामान बेचा जा रहा हैं,लेकिन जिम्मेदार अफसर अभी अनजान हैं। बेखौफ लॉकडाउन का उल्लंघन कार्य जिले के बोड़ला ब्लॉक ग्राम बांधाटोला के गुप्ता दुकान में जारी हैं।

देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा हैं। कवर्धा जिले लॉकडाउन के चलते जरूरी सामानों की दुकानों को निर्धारित समय के लिए खोलने का समय दिया गया हैं। जबकि अन्य सभी तरह की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं,लेकिन बांधा टोला के दुकान में प्रशासन के नियम,कायदों का व्यापारी उल्लंघन कर रहे हैं। और बेखौफ होकर समान बेच रहे हैं साथ ही कुछ दुकानों पर पूरे दिन शटर के नीचे से चोरी-छिपे सामान बेचा जा रहा हैं। जिले के जिम्मेदार अफसर अभी इस बात से अनजान हैं,और किसी भी व्यापारी के खिलाफ कोई कारवाई नही की जा रही हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा बनाये गए नियम का धज्जियां उड़ाते हुए कोरोना वायरस को बढ़ावा दे रहे है।

Related Articles

Back to top button