छत्तीसगढ़

सिद्धशक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा लखनी देवी मंदिर परिसर में कोविड सेंटर का निर्माण पूर्णता की ओर 25 ऑक्सीजन बेड की रहेगी उपलब्धता Construction of Kovid Center in Lakhani Devi Temple Complex by Siddha Shaktipeeth Maa Mahamaya Devi Temple Trust, 25 oxygen beds will be available towards completion

सिद्धशक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा लखनी देवी मंदिर परिसर में कोविड सेंटर का निर्माण पूर्णता की ओर 25 ऑक्सीजन बेड की रहेगी उपलब्धता…..

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
रतनपुर -कोरोनावायरस देखते हुए सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर द्वारा लक्ष्मी देवी मंदिर परिसर में कोविड सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया था जिसमें पहल करते हुए महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा लक्ष्मी देवी मंदिर परिसर में 25 बिस्तर की व्यवस्था की जा रही है रतनपुर में कोविड सेंटर बन जाने से आसपास के लोगो को बहुत ही राहत मिलेगा

इसी कड़ी में शुक्रवार को महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया साथ मे कि लखनी देवी मंदिर में 12 को ही सेंटर का काम लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है कोविड सेंटर मे दस आक्सीजन बनाने वाली मशीन और नौ आक्सीजन सिलेंडर द्वारा ऑक्सीजन दिया जाएगा महामाया ट्रस्ट हमेशा ही जान सेवा के कार्य मे आगे रही है पिछले बार भी लॉकडाउन में लगभग एक लाख लोगों को भोजन महामाया ट्रस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया गया था ।
लखनी देवी मंदिर में कोविड सेंटर के कार्य के निरीक्षण में आशीष सिंह ठाकुर अध्यक्ष महामाया मंदिर ट्रस्ट ,सुनिल सोंथोलिया मैनेजिंग ट्रस्टी और साथ मे अन्य ट्रस्टी भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button