सीएम बघेल का निर्णय जनहितकारी : तुलसी साहू, CM Baghel’s decision public interest: Tulsi Sahu
, भिलाई / 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 1 मई से कोरोना वैक्सीन दिया जाना है। प्रदेश की भूपेश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए सभी को निरूशुल्क टीका लगाने की बात कही है। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसले को जनहितकारी बताते हुए कहा कि उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को नि:शुल्क वेक्सीन देने का फैसला लिया हैं। यह छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों के जीवन रक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला हैं। जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति और खास कर काम काजी वर्ग को सुरक्षित किया जाए। संभवत: पूरा प्रदेश इस एक फैसले के कारण कोरोना महामारी से बाहर निकल सकता हैं। जबकि अन्य भाजपा शासित राज्य में वेक्सीन की कीमत 400 से 600 रुपए निर्धारित किया हैं। श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश को विकास और खुशहाली के पथ पर ले जाने के लिए कटिबद्ध हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार भूपेश बघेल की अगुवाई में पूरी संवेदनशीलता से काम करते हुए हर रोज जनहित के फैसले ले रही हैं। साथ ही कोरोना महामारी की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कई महत्वपूर्ण कदम लगातार गंभीरता से उठाए हैं।
भिलाई जिला के समस्त कांग्रेस परिवार भूपेश बघेल के इस फैसले के लिए उनका ह्रदय से आभार व धन्यवाद ज्ञापित करती हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर व्यक्ति के लिए यह फैसला स्वागत योग्य हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार अपने नागरिकों को सभी संभव मदद मुहैया कराने के लिये प्रतिबद्ध है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि तुलसी साहू ने कोरोना की ईलाज कर रहे साहसी डॉक्टर एवं स्वास्थ कर्मियों की भी प्रशंसा की जो इस मुश्किल समय में भी हॉस्पिटल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर संभव मदद का प्रयास कर रही हैं। छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिये उनकी प्रतिबद्धता बेजोड़ है।