राधिका नगर के सघन क्षेत्रों में चला विशेष स्वच्छता अभियान

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 4 राधिका नगर एवं कृष्णा नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अतिरिक्त रूप से सफाई कर्मी लगाए गए हैं जो सफाई कार्य को अंजाम दे रहे है! निगम के वार्डों की परिस्थिति को देखते हुए सफाई कार्य कराया जा रहा है! सफाई कर्मियों की प्रात: से उपस्थिति भी ली जा रही है तथा इनको नाली सफाई, सडक़ की सफाई, झाड़ी हटाने का कार्य, सी & डी कचरे को हटाने के कार्य पर लगाया गया है! घनी आबादी एवं सघन क्षेत्रों में विशेष रुप से सफाई कार्य को अंजाम दिया जा रहा है अन्य स्थानों पर भी सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई कार्य कर रहे हैं जिसके मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं! सघन क्षेत्रों के लिए विशेष तौर पर लगाए गए सफाई कर्मचारी नालियों को पूर्णत: साफ करने का कार्य करेंगे ताकि नाली का प्रवाह न रुके! सफाई कर्मचारियों को सफाई से संबंधित सामग्री से लैस किया गया है जिसमें फावड़ा,गैती,बेलचा, झाड़ू, हैंड ट्रॉली, दस्ताना, एप्रोन आदि इन्हें प्रदाय किया गया है! सफाई कर्मी रास्ते के दोनों किनारों के नालियों की सघन सफाई कर रहे हैं नाली साफ करने के पश्चात इसके किनारे की झाडय़िों को भी साफ किया जा रहा है, नालियों के आसपास सफाई रखने के लिए ब्लीचिंग,चूना,कीटनाशक दवाई आदि का उपयोग किया जा रहा है! सफाई कार्य के लिए ट्रैक्टर एवं ट्राली, हैंड ट्रॉली, एप्पे, जेसीबी आदि की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से निकलने वाले कचरे को उपयुक्त स्थल पर भेजा जा रहा है! राधिका नगर के अंतर्गत कृष्णा नगर, चौरसिया फेब्रिकेशन के पीछे से 1200 मीटर क्षेत्र से कचरा को उठाया गया है एवं डमरु मोहल्ला, लोधी मोहल्ला, श्याम चौक, राहुल मेडिकल लाइन, ईश्वर चौक, लोहार मोहल्ला, बजरंग चौक की 14 मीटर नालियों की सफाई पूर्ण की जा चुकी है! धनवंतरी स्कूल संतोषी मंदिर लाइन, राजपूत किराना स्टोर के लाइन, शासकीय स्कूल के पीछे उडय़िा बस्ती की नालियों की सफाई की जा चुकी है इसके साथ ही 1700 मीटर क्षेत्र से कचरा को एकत्र किया गया है! सफाई के साथ ही लोगों के बीच जन जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है!