छत्तीसगढ़
कोरोना प्रभावित मरीजों के ईलाज हेतु औद्योगिक संस्थानों से भी मिल रही मदद Assistance is also being received from industrial institutes for the treatment of corona affected patients.

कोरोना प्रभावित मरीजों के ईलाज हेतु औद्योगिक संस्थानों से भी मिल रही मदद
कांकेर ्कोरोना वायरस प्रभावित मरीजों के ईलाज के लिए जिले के औद्योगिक संस्थान (खनन कम्पनियों) से भी मदद मिल रही है। जिला प्रशासन के आव्हान पर उनके द्धारा कोविड केयर अस्पताल के लिए वेन्टीलेटर, आक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीमीटर इत्यादि की मदद दी जा रही है। जायसवाल निको इन्डस्ट्रीज लिमिटेड द्धारा आज शुक्रवार को 05 वेन्टीलेटर एवं 45 आक्सीजन सिलेन्डर और क्षितिज चोपड़ा ग्रुप की ओर से 2 वेन्टीलेटर तथा 198 आक्सीमीटर कलेक्टर चंदन कुमार को सौंपा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डाॅ.संजय कन्नौजे तथा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल.उईके एवं खनिज अधिकारी प्रमोद नायक भी उपस्थित थे।