तखतपुर में पानी की किल्लत, नपा नहीं करा पा रही पानी का इंतजाम

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ तखतपुर- नगर पालिका तखतपुर लोगों को पर्याप्त पानी नहीं दे पा रही है। नगर पालिका के पास पानी की व्यवस्था के लिए कोई प्लान भी नहीं है। नगर के सभी वार्डों में पानी की किल्लत है। फिर भी नगर पालिका अपने स्तर पर संसाधन नहीं होने के बाद भी किराए से संसाधन लेकर व्यवस्था करने की जहमत नहीं उठी रही है। उल्टे पानी की किल्लत से जूझती जनता को अनदेखी कर ठेकेदारों को काम के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इधर जनता पानी के लिए परेशान है।
तखतपुर नगर में पानी की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। नगर सरकार अपनी जिम्मेदारी से यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि जल स्तर नीचे चला गया है। नपा ने कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं कराए हैं। नगर पालिका में आम जनता को पानी केवल एक टाइम दिया जा रहा है। वह भी केवल आधे घंटे। जबकि पानी का बिल पूरा वसूल किया जाएगा। इसमें कोई कमी नहीं की जाएगी। लोगों की मांग है कि जब सुविधा नहीं तो फिर टैक्स भी नहीं लिया जाए। नगर पालिका जनता को एक समय पानी दे रही है। उसमें भी पानी बहुत कम स्पीड से आता है। जिसके चलते लोग परेशान हैं। लोगों को अपनी जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा।
पांच टैंकर और दो ट्रैक्टर के भरोसे नपा के इंतजाम
नगर पालिका के जिम्मेदार अफसर कह रहे हैं कि जिन वार्डों में पानी की किल्लत है, उन सभी वार्डों में आंशिक रूप से पानी टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है। लेकिन केवल पांच टैंकरों और दो ट्रैक्टर के सहारे नगर के पंद्रह वार्डों में पानी की आपूर्ति करना संभव नहीं है। इतना ही नहीं उन्हीं दो ट्रैक्टर से कचरा भी उठाया जा रहा है। इसके अलावा पांच टैंकरों से शादी या अन्य समारोह सहित ठेकेदारों को भी पानी दिया जा रहा है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117