छत्तीसगढ़

आंधी और बारिश में भरभराकर गिरी दीवार, बचने के लिए खड़े चार मजदूर दबे, तीन की मौत

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ धमतरी- जिले में बुधवार शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल चल रहा है। तेज आंधी से 50 से अधिक पेड़ गिर गए हैं और 30 से अधिक बिजली के पोल उखड़ गए हैं।

बुधवार शाम सवा पांच बजे के करीब अचानक मौसम का मिजा बदलने लगा और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान एक किराना भंडार में काम करने वाले पोटियाडीह निवासी केशव (41), श्यामतराई निवासी ईश्वर (37) और पदम (32) तीनों बारिश से बचने के लिए पास के 15 फीट ऊंची दीवार के किनारे जाकर खड़े हो गए। इस दौरान सड़क से गुजर रहे अर्जुनी निवासी नोहर (42) भी वहीं जाकर खड़ा हो गया। अचानक दीवार भरभराकर गिरी और केशव, ईश्वर, पदम व नोहर दब गए। करीब घंटेभर की मशक्कत बाद सभी को बाहर निकाला गया। दीवार में दबने से केशव, ईश्वर और पदम की मौत हो गई जबकि नोहर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button