छत्तीसगढ़
तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर नक्सलियों ने फेंके पर्चे, कबीरधाम-बालाघाट डिवीजन बनाने का ऐलान

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- पूर्व सीएम रमन सिंह के गृह जिले में नक्सली धीरे-धीरे पांव पसारने लगे हैं। इलाके में नक्सली लगातार वारदातों में अंजाम देने लगे हैं। इसी बीच नक्सलियों ने तेंदूपत्ता जलाने के बाद पर्चे फेंके हैं। बताया जा रहा है कि बोड़ला एरिया कमेटी के नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पर्चे फेंककर एमएमसी जोन के बाद अब कबीरधाम- बालाघाट डिवीजन बनने की पुष्टि की है।
ज्ञात हो कि नक्सलियों ने बीते दिनों फड़ रखे तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर फरार हो गए थे। इसके बाद उन्होंने बुधवार को पर्चे फेंककर कबीरधाम- बालाघाट डिवीजन बनने की पुष्टि की है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117