कोरोना के मरीजो एंव उनके परिजनो का हौसला बढ़ाने सहसपुर लोहरा पुलिस का विशेष संबल अभियान* *(थाना क्षेत्र के प्रभावितो को होम आइसोलेशन मे आवश्यक दवाईयां सामान पहुचाने कर रहे सहायता)*

:- गौतम साहू✍🏻
सहसपुर लोहारा:-
वर्तमान मे पुन: वैश्विक कोविड -19 महामारी जिलेभर के सभी थाना क्षेत्र सहित राज्यभर मे विकराल रूप से लोगो को संक्रमित कर रहा है।कोरोना से प्रभावित लोगो को होम आईसोलेशन एंव अस्पतालो मे ईलाज हेतु भर्ती कराये जा रहा है। परंतु महामारी से ग्रसित व्यक्ति एंव उनका परिवार भय अज्ञानता एंव जागरूकता के अभाव मे मानसिक रूप से अज्ञात भय से ग्रसित रहते है।डरे सहमे रहते है।एैसे मरीजो एंव उनके परिवार को संबल प्रदान करने सहसपुर लोहारा पुलिस ने अपने पुर्व के अभियान-संबंल के अंतर्गत लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित मरीजो को होम आईसोलेशन के दौरान उन्हे आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने वरिष्ट अधिकारियो एंव बीएमओ लोहारा डां संजय खरसन तथा स्वास्थय टीम लोहारा के मार्गदर्शन मे सहसपुर लोहारा थाना द्वारा अपने अभियान संबंल के अंतर्गत लगातार मरीजो का काउंसलिंग करने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र के कोविड 19 से संक्रमित मरीज जो होम आईसोलेशन में है। उन्हे तथा उनके परिजनो को फोन के माध्यम से पुलिस थाना द्वारा हालचाल पुछा जा रहा है, कॉल कर उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी लेकर शासन प्रशासन के द्वारा जारी किये गए निर्देशो कोविड प्रोटोकॉल के बारे मे अवगत कराकर मरीजो एंव उनके परिवार की समस्याओ की जानकारी लेकर उनकी समस्याओ को दुर करने का भी प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उनको घर पर ही रहने का सलाह देकर चिकित्सक द्वारा दिये गये दवाईयो का नियमानुसार उपयोग करने गर्म पानी भाप लेने काढा पीने का सलाह देकर होम आईसोलेशन के नियमो के बारे मे भी अवगत कराकर वर्तमान विकट परिस्थितियो मे उन्हे संबल देने का प्रयास थाना टीम द्वारा किया जा रहा है।इस कार्य मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा जी सहित पूरे स्टॉफ का विशेष योगदान भी देखने को मिल रहा है।