भिलाई श्रमिक सभा (एच.एम.एस) भिलाई के अध्यक्ष एवं सेल के एनजेसीएस के सदस्य एच.एस.मिश्रा भिलाई श्रमिक सभा (एचएमएस) भिलाई के अध्यक्ष और सेल के एनजेसीएस के सदस्य एच.एस.मिश्रा

भिलाई। भिलाई श्रमिक सभा (एच.एम.एस) भिलाई के अध्यक्ष एवं सेल के एनजेसीएस के सदस्य एच.एस.मिश्रा ने कहा कि सेल प्रबंधन अपनी टालम बीवीटोल की नीति और हठधर्मिता की नीति को त्याग कर मीडिया में नेट में डालकर स्पष्ट करे। 23 अप्रेल 2021 की मीटिंग भी कोरोना महामारी के चलते किस ढंग से होती है कह नहीं सकते, इसलिए जो 15 प्रतिशत एमजीबी, 35 प्रतिशत पर्क, 9 प्रतिशत पेेंशन, अंशदान व 2017 से एरियर्स की मांग है उस पर समझौता करें, बार बार मीटिंग बुलाना और लोगों का समय खराब करना यह धोखेबाजी है। जिससे सेल के सभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश है यह प्रबंधन को पता भी है। अगर जो उचित मांग है उसे प्रबंधन द्वारा नहीं माना गया तो 6 मई 2021 को एच.एम.एस यूनियन, एटक, सीटू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स, ई.मो.यु, एक्टू यूनियन आदि भिलाई में हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। आज भिलाई के डायरेक्टर इंचार्ज ने सोशल मीडिया में कहा है कि श्रमिकों की जीवन रक्षा हमारी प्राथमिकता है। तब मैं उनसे निवेदन करता हूं कि सेक्टर 9 अस्पताल में जाकर व्यवस्था सुधारें व इलाज की अच्छी वयवस्था कराएं।
लोगों द्वारा बताया जाता है कि सेक्टर 9 अस्पताल में सप्लाई का मजदूर ऑक्सीजन का नौब खोलता है वह बंद करता है, बंद करने की जगह पर खोल देता है, और कभी कभी खोलने की जगह पर बंद कर देता है। जिसके चलते सैकड़ों भिलाई इस्पात के कर्मचारी व अधिकारी मौत के मुंह में चले गए। अत्यंत दुखद बात है। उसके बाद भी प्रबंधन की मॉनिटरिंग और व्यवस्था सही नहीं हो पा रही है। पुन: डायरेक्टर इंचार्ज से निवेदन है इसे संज्ञान में लेकर सेक्टर 9 अस्पताल की व्यवस्था डॉक्टरों को सलाह दें कि कोविड मरीज को समय रहते देखभाल करें और अपने कर्तव्य का निर्वाह करें। डायरेक्टर इंचार्ज चेयरमैन से बात कर अनुरोध करें की कोविड से मृत्यु को प्राप्त होने वाले कर्मचारियों के परिवार के लोगों को कोल इंडिया की तरह तत्काल 15 लाख रू भुगतान करें, तथा परिवार के एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दिलाने में सहयोग करें। अंत में एच.एस.मिश्रा ने कहा कि समय रहते प्रबंधन चेत जाए अन्यथा 6 मई की हड़ताल के बाद भी अगर प्रबंधन को होश नहीं आएगा तो अनिश्चितकालीन हड़ताल सेल में होगा।
एच.एस.मिश्रा
अध्यक्ष
भिलाई श्रमिक सभा (एच.एम.एस)