देश दुनिया

Lockdown: शराब विक्रेताओं ने आबकारी आयुक्त से की मुलाकात, मिल सकती है कुछ राहत | lucknow – News in Hindi

Lockdown: उत्तर प्रदेश में शराब विक्रेताओं को कोटा उठान में मिल सकती है कुछ राहत

फुटकर विक्रेताओं को कुछ राहत संभव

उत्तर प्रदेश के शराब (Wine) और बीयर(Beer) के लाइसेंसियों को मौजूदा आबकारी नीति में कुछ राहत मिल सकती है. इन विक्रेताओं को निर्धारित किया गया कोटा उठाने की बाध्यता में कुछ ढील मिलने की उम्मीद है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शराब (Wine) और बीयर(Beer)  के लाइसेंसियों को मौजूदा आबकारी नीति में कुछ राहत मिल सकती है. इन विक्रेताओं को निर्धारित किया गया कोटा उठाने की बाध्यता में कुछ ढील मिलने की उम्मीद है. प्रदेश के आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद (Excise Commissioner P. Guru Prasad) ने इन फुटकर विक्रेताओं की मौजूदा समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा दिया है. दरअसल लगभग दो महीने से लाकडाउन जारी रहने से शराब की ब्रिकी में बहुत ज्यादा कमी आई है. इससे परेशान फुटकर शराब विक्रेताओं ने लाइसेंस सरेंडर का मन बना लिया है.

परेशान हुए शराब कारोबारी, आबकारी आयुक्त से की मुलाकात

हिंदुस्तान अखबार के अनुसार बीते सोमवार को शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. पी. सिंह और महासचिव कन्हैया लाल मौर्य आबकारी आयुक्त से मिले और उन्हें कारोबार की दिक्कतें बताईं. इससे पूर्व लखनऊ के कुछ मॉडल शॉप और अंग्रेजी-देसी शराब विक्रेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने आबकारी अफसरों के साथ बैठक की. अफसरों ने उन्हें लाइसेंस सरेंडर नहीं करने के लिए समझाया-बुझाया.

फुटकर बिक्रेताओं ने लाइसेंस सरेंडर का मन बनायाकोरोना संकट की वजह से बिक्री काफी घटने और तय हो चुका कोटा हर हाल में उठाने की बाध्यता के कारण लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में इन फुटकर विक्रेताओं ने लाइसेंस सरेण्डर करने का मन बनाया है.

इन जिलों में शराब बिक्री की हालत अच्छी नहीं

गोरखपुर और आसपास के जिलों में शराब की दुकानों से बिक्री घटकर सिर्फ 30 से 35 फीसदी ही रह गई है. वाराणसी और आसपास के जिलों में भी शराब व बीयर की बिक्री में 30 से 50 फीसदी तक गिरावट आ गई है. गाजीपुर में कुछ लाइसेंसियों ने लाइसेंस फीस घटाने और कोटा कम करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है. कानपुर और आसपास के जिलों में भी देसी शराब की बिक्री 60 फीसदी और अंग्रेजी शराब तथा बीयर की बिक्री 50 फीसदी कम हो गई है. प्रदेश में नवीनीकरण और ई-लाटरी के पहले चरण के बाद भी बाकी बची रह गई शराब दुकानों की ई-लाटरी की समय सारिणी तय कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: UP: आंधी और बारिश से मौत का सिलसिला जारी, अबत​क 36 लोगों की हुई डेथ

69000 शिक्षक भर्ती: आज जारी होगा Result, इतने बजे यहां चेक करें अपना नाम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 7:23 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button