केशकाल मे कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते मेरा जन्मदिन नही मनायेंगे- रूपेन्द्र कोर्राम
के शशिधरण
केशकाल। पूरे क्षेत्र में अपने कार्यों एवं व्यक्तित्व से मशहूर हुए युवा गांङा समाज कार्यकारणी प्रदेशाध्यक्ष रूपेंद्र कोर्राम ने कहा कि प्रतिवर्ष मुझे मेरे जन्मदिन पर हजारों शुभचिंतकों द्वारा शोसल मिडिया के माध्यम से एडवांस में बधाई संदेश प्राप्त होता है और आज से प्रारंभ हो रहें हैं। किन्तु अभी पूरा देश कोरोना संक्रमण से जुझ रहा है पूरे देश में भयावह स्थिति बनी हुई है और देशवासियों की जाने जा रही है अस्पताल से लेकर श्मशान घाट में भी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इस विषम परिस्थिति से पुरा देश लङ रहा है (वैश्विक महामारी )से और मै अपना जन्मदिन मनाऊ उचित नहीं है | मेरे चाहने वालों और शुभचिंतकों से सविनय निवेदन है की दिनांक 29/04/2021 को शोसल मिडिया पर मुझे मेरे जन्मदिन कि शुभकामनाएं तथा बधाई संदेश ना दें।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ इकाई केशकाल के महासचिव रूपेंद्र कोर्राम द्वारा प्रदेश के साथ कोंडागांव जिला सहित केशकाल क्षेत्र में भी कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर व उनकी सूझ बुझ समझदारी से अपना जन्मदिन नहीं मनाने के निर्णय को पत्रकार कल्याण संघ इकाई केशकाल ने स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया
उपरोक्त निर्णय कि जानकारी रूपेन्द्र कोर्राम द्वारा जारी विज्ञप्ति से प्राप्त हुई है।