छत्तीसगढ़

शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दामापुर बाजार को आक्सीजन सिलेन्डर एवं ऑक्सी मीटर किये दान Donation of oxygen cylinders and oxy meters to Government Primary Health Center, Damapur market

शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दामापुर बाजार को आक्सीजन सिलेन्डर एवं ऑक्सी मीटर किये दान
कुंडा दामापुर : पंडरिया ब्लॉक के ग्राम दामापुर बाजार में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को छेत्रिय जनपद सदस्य अश्वनी यदु एवं वरिष्ठ नागरिकों जनप्रतिनिधि डॉक्टर्स एवं पुलिस विभाग की उपस्थिति में आक्सीजन सिलेन्डर एवं ऑक्सी मिटर दान किये जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति एवं जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु ने कहा की कोविड 19महामारी के चलते पुरे देश अभी संकट के दौर से गुजर रहा है इस संकट की घड़ी में हम सभी को आगे आकर सहयोग करने की आवश्यकता है दामापुर छेत्र में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वंही छेत्र में कोरोना से मृत्यु भी हो गई है वर्तमान हालात में ऑक्सीजन की कमी पुरे देश में निर्मित हो गई है छेत्र में ऑक्सीजन की कमी से किसी का मौत ना हो इस उद्देश्य से हमने आज दामापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे तीन ऑक्सीजन सिलेंडर और एक ऑक्सी मिटर दान दिये हैं इमरजेंसी में इस सिलेंडर का उपयोग किसी भी जरुरत मंद कर सकते हैँ सिर्फ छेत्र वाशी ही नहीं अपितु जिला के कोई भी व्यक्ति उपयोग कर सकता है आज छेत्र के जनप्रतिनिधि सरपंच दामापुर श्री सफ़िल बेग पुलिस चौकी दामापुर प्रभारी श्री पी. एस.ठाकुर जी पुलिस स्टॉप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ श्री त्रिभुवन सिंगरौल शिक्षक श्री सुरेंद्र नेताम पंच श्री ललित साहू पंच श्री फिरोज खान पंच श्री गणेश बनर्जी जिनेन्द्र दिवाकर तिलक साहू पप्पू साहू कामेश साहू परमान्द साहू एवं छेत्र वाशी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button