मुर्गी से हुआ प्यार तो बीवी को दिया धोखा, अब प्लास्टिक की पत्नी से तलाक ले दूसरी शादी रचाएगा पहलवान Wife was betrayed by her love for hen, now wrestler will get divorce from plastic wife and get married

प्यार अंधा होता है ये तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन जिस प्यार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उसके बारे में जानने के बाद आपको आश्चर्य होगा. कज़ाकस्तान में रहने वाले Yuri Tolochko को अजीबोगरीब चीजों से प्यार हो जाता है. Pansexual कहलाने वाले यूरी किसी किरदार या सामान के साथ भी प्यार में पड़ जाते हैं. पिछले साल यूरी ने एक सेक्स डॉल Margo से शादी की थी. अब उन्हें एक टॉय चिकन यानी मुर्गी की तरह दिखने वाले खिलौने गया है. अपने इस नए प्यार के लिए यूरी ने मार्गो को तलाक दे दिया है. जल्द ही यूरी टॉय चिकन से शादी करने वाले हैं.
पिछले साल हुई थी शादी
यूरी को कुछ समय पहले एक सेक्स डॉल से प्यार हो गया था. यूरी ने मार्गो नाम की सेक्स डॉल से नवंबर 2020 में ही शादी कर ली थी. इस समारोह में कई लोग आए थे. मजाक बनने के बाद भी यूरी ने मार्गो को अपना प्यार शादी रचाई थी. मार्गो से अपने प्यार का यूरी ने सरेआम ऐलान किया था. दोनों घूमने भी साथ जाते थे. यूरी दोनों की फोटोज़ भी शेयर करते थे. लेकिन शादी के कुछ ही महीनों में उनके रिश्ते में खटास आ गई थी.