Uncategorized

देवकर नगर में जनप्रतिनिधियों व पँचायतकर्मियों का टीकाकरण जागरूकता अभियान (कोरोना वैक्सिन के लिए लोगों को प्रेरित करने घर घर पहुंच रहे नगर पंचायत के जागरूक वर्ग)

देवकर:- नगर पंचायत देवकर में इन दिनों बढ़ती कोरोना महामारी व लॉकडाउन के दरमियान विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे नगर पँचायत के अधिकारी व कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर घर-घर का दौरा कर लोगों को कोरोना रोकने हेतु वैक्सिन लगवाने के लिये प्रेरित कर रहे है।गौरतलब हो कि अभी वर्तमान में नगर पंचायत देवकर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।जिसके तहत जनप्रतिनिधि अपने अपने वार्ड में घूम-घूम कर आमलोगों को टीकाकरण के सम्बंधित भ्रांतियां व अफवाह दूर कर टीकाकरण के लिए बाध्य कर रहे है।जिसका अच्छा खासा सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है।क्योंकि इन दिनों महामारी के बीच कोरोना के टीकाकरण के सम्बंध में आमजनो में कई तरह का अफवाह व फेक न्यूज़ के चलते लोग टीका लगवाने से डर रहे है।जिसको स्थानीय जनप्रतिनिधि पंचायत कर्मियों के साथ पहुंचकर सारी गलतफहमी दूर कर संकट के इस बुरे दौर में अपनी जिम्मेदारी पूरा कर रहे है।इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस व प्रोटोकॉल का भी निरन्तर पालन किया जा रहा है।स्थानीय जनप्रतिनिधि व पँचायतकर्मी उचित दूरी में खड़े होकर चेहरे लर मास्क लगाए हाथो में बराबर सेनेटाइज कर रहे है।जिससे आम लोगों में फैली भ्रांतियां दूर होने से लोग जागरूक होकर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित टीकाकरण केंद्र व शिविर में जाकर कोरोना वैक्सिन का डोज लगवा रहे है।फलस्वरूप नगर के जिम्मेदार वर्ग द्वारा नगर में चलाए जा रहे टीकाकरण जागरूकता अभियान सफल साबित होता नज़र आ रहा है।जिसमे इस दौरान नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, अध्यक्ष प्रतिनिधि- बिहारी लाल साहू, उपाध्यक्ष-अजय अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष-राधेश्याम ढीमर, एल्डरमैन-खलील बेग, रौशन अग्रवाल, सतीश धीवर, पार्षदगणों में अनिता सूरेश सिहोरे, मुरली सिन्हा, सतकुमार सिन्हा, सामलिया साहू, रिजवाना परवीन, शकीला बी, मनीष निषाद, ताराचंद कुम्हार, मनोज पंडित सहित नगर पँचायत के अभियंता- बी.ठाकुर जी सहित समस्त कर्मचारी शामिल हो रहे है।

1 2Next page

Related Articles

Back to top button