छत्तीसगढ़बेमेतरा

बेमेतरा में सम्पन्न हुआ श्रीराम वन गमन काव्ययात्रा का आनलाईन काव्यपाठ

छत्तीसगढ़ :-  राष्ट्रीय कवि संगम 14 जनवरी 2022 मकर संक्रांति के दिन श्रीलंका से चलकर 1 मार्च 2022 महाशिवरात्रि के दिन तक की विराट श्रीराम वनगमन पथ अंतरराष्ट्रीय काव्ययात्रा आयोजित कर रहा है । इस विराट काव्ययात्रा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य, राम वनगमन के 249 स्थानों के शोधकर्ता डॉ राम अवतार शर्मा तथा आदरणीय श्याम गुप्ता जी द्वारा देश भर में एक लाख से अधिक चलाए जाने वाले एकल विद्यालयों वाला एकल संस्थान भी सहभागी होगा। इन संस्थाओं से संबंधित हजारों कार्यकर्ता उन सभी 249 स्थानों की यात्रा करेंगे जिन पर 14 वर्षों के वनवास के दौरान श्री राम लक्ष्मण और जानकी ने यात्रा की थी । इन संस्थाओं का उद्देश्य श्रीराम के काम आए वनबंधुओं के वंशजों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है। इस दौरान राम जन्मभूमि अयोध्या की पावन रज सभी स्थानों पर स्थापित की जाएगी तथा गाँवों की मिट्टी अयोध्या मंदिर में स्थापित की जाएगी ।

राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल ने बताया कि मुख्य यात्रा श्रीलंका, रामेश्वरम, पंचवटी, किष्किंधा, चित्रकूट आदि 40 प्रमुख स्थानों से होती हुई अयोध्या पहुंचेगी, जहाँ 130 घंटों का अखंड काव्यपाठ होगा जिसमें देश के सभी प्रांतों और भाषाओं के कवियों के साथ विश्व के 20 से अधिक देशों के रामभक्त कवि भी अपना-अपना काव्यपाठ प्रस्तुत करेंगे । इस अभूतपूर्व योजना में श्री इंद्रेश जी, परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष मुनि चिदानंद जी, वीर रस के सर्वोच्च कवि डॉ हरिओम पँवार के साथ- साथ सभी रामभक्त देशवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

इस महान और ऐतिहासिक यात्रा का उद्घाटन राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई बेमेतरा के द्वारा राम नवमीं के पावन अवसर पर गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन काव्य गोष्ठी के आयोजन द्वारा किया गया ।जिसमें जिले के कुल 30 कवि – कवयित्रियों ने अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का प्रारम्भ लोकगायक श्री दिलीप टिकरिहा जी के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया।प्रथम सत्र उद्बोधन का सत्र रहा।जिला इकाई के अध्यक्ष श्री सुनील झा जी ने कहा कि राष्ट्रीय कवि संगम के आयोजित इस रामकाव्य यात्रा में हम लोगों का सहयोग ,हमारे लिए सौभाग्य का विषय है।राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्र महामंत्री श्री अशोक बत्रा जी भी उपस्थित रहे।बत्रा जी ने सभी युवा कवियों को इस रामकाव्य यात्रा हेतु सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती मल्लिका रुद्रा जी जो इस काव्य यात्रा की प्रभारी हैं ने कहा कि अयोध्या में हमारे राष्ट्रीय कवि संगम परिवार का साथ होना कितना सुखमय क्षण होगा।कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री कमल शर्मा व श्री किशोर तिवारी जी रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय सह मंत्री श्री महेश कुमार शर्मा जी ने राम काव्य यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जिले के कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया गया।जिसमें डॉ.राजेन्द्र पाटकर ”स्नेहिल” ,जलेश्वर मानिकपुरी जी,लव कुमार वारे,प्रमोद तिवारी जी,अनामिका तुरकाने जी जगदीश सोनी जी,युवराज वर्मा जी,विक्रम सेंगर जी ,दिलीप टिकरिहा जी,पोषण वर्मा जी,दिलीप पटेल जी,कुबेर पटेल जी,निधि साहू जी,कमलेश वर्मा जी,संदीप साहू जी,ताकेश्वर साहू जी,श्रीमती वर्षा जैन जी,सुरेश सरल जी,कु. डेलिसा साहू,तीजन सिन्हा,मनीष वर्मा जी,ललित अग्रवाल जी,मोहन निषाद जी,विकास कश्यप जी,पंकज शर्मा जी उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन श्री जगदीश सोनी जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरीश पटेल “हर” ने किया।

Related Articles

Back to top button