*लॉकडाउन में आपदा को अवसर बनाने ताश की 52 पत्तियों के साथ इश्क लड़ा रहे ग्रामीण,खुफिया अड्डो ओर सज रहा फड़*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210421-WA0238.jpg)
*बेमेतरा/कोदवा:-* ज़िले के साजा थाना क्षेत्रान्तर्गत कोदवा परिक्षेत्र के गाँवो के कुछ ग्रामीण इन दिनों दिनभर 52 पत्तियों के साथ इश्क फ़रमाकर लॉकडाउन व भीषण गर्मी के पहर को काटकर समय बिता रहे है।रोजाना ग्रामीण इलाकों में दर्जनों ताश व जुए का फड़ सज रहा है।जो ग्रामीण क्षेत्र में अलग अलग स्तर पर खेला जा रहा है।इस जुएबाज़ी के प्रतिबंधित खेल में माहिर खिलाड़ियों के दल के अलावा नौसिखियों का अलग ही ग्रुप होकर जुए व दांवबाज़ी का खेला हो रहा है।वही कई गांवों में यह खुले स्तर पर रहा है तो कुछ गाँवो में खुफिया अड्डो व ठिकानों पर ताश का चौपाल सजाकर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का संचालन बढा रहे है।वही पुलिस प्रशासन ताश की 52 पत्तियों पर प्रेम बरसाने वाले खिलाड़ियों व जुआरियों पर मेहरबान नज़र आ रहे है।लिहाजा ग्रामीण प्रशासन की कार्यशैली ने नाखुश नज़र आ रहे है।क्योंकि गाँव के व्यक्ति एक दूसरे की देखकर इस खेल से जुड़ कर एक तो लॉकडाउन की अवहेलना व महामारी में समस्याएं बढाकर अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा रहे है,जो कि चिंताजनक है।