कोरोना संकट से निबटने कृषि मंत्री ने देवकर नगर को दिया 10 आक्सीजन युक्त बैड का सौगात, निरीक्षण स्थल देखने पहुंची प्रशासनिक टीम, जल्द खुलेगा कोविड सेंटर,नगरवासियों ने जताया मंत्री जी का आभार

गौतम साहू
*बेमेतरा/देवकर:-* छत्तीसगढ़ शासन के दिग्गज कैबिनेट मंत्री माननीय रविन्द्र चौबे जी के निर्देश पर आज नगर पंचायत देवकर में कोरोना के उपचार हेतु ऑक्सीजन युक्त 10 बैड का कोविड सेंटर खोलने साजा के अनुविभागीय अधिकारी रश्मि ठाकुर एवं नगर पँचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल ठाकुर की संयुक्त टीम स्थल कोविड सेंटर का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे।जिसमे सर्वप्रथम नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकर एवं टाउनहॉल भवन को देखने के उपरांत नगर के टाउनहॉल भवन को सर्व सुविधायुक्त मानकर मंत्री जी के उक्त कोरोना उपचार के 10 ऑक्सीजन बैड वही लगाने की बात हुई।जिसमे साजा एसडीएम, देवकर सीएमओ के साथ नगर के जनप्रतिनिधियों में अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी लाल साहू, विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिनिधि-सतीश धीवर, रौशन अग्रवाल व मनोहर ढीमर, डोकेश साहू सहित पँचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।जिसमे नगर पँचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना संकटकाल में नगरवासियों के उपचार हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधायुक्त बैड की व्यवस्था कराने पर माननीय मंत्री जी का विशेष आभार जताया।