Uncategorized

विज्ञान विकास केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयां वितरण

दुर्ग। नगर की सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यो में अग्रणी संस्था सत्यम शिवम सुंदरम समाजसेवा समिति द्वारा सिविल लाईन स्थित विज्ञान विकास केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण शिविर लगाया गया। शिविर में 500 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अलग-अलग रोग से पीडि़त छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई और उन्हे मार्गदर्शन भी दिए। समिति को डॉ. सुरप्रीत चोपड़ा हार्ट फाऊंडेशन का विशेष सहयोग रहा। शिविर का मुख्य उद्देश्य केन्द्र में अध्ययनरत छात्राओं को स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से निरोगी बनाना था। हृदय रोग सर्जन डॉ. सुरप्रीत चोपड़ा,डॉ. वर्षा ठाकुर को परीक्षण के समय लगभग 80 छात्राए रक्त अल्पता, सामान्य रोग मिले। त्वचा रोग से 2सौ छात्राएं पीडि़त पाई गई। इनका त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा पांडेय ने उपचार करते हुए सही सलाह दी। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. मीना शर्मा, डॉ. सूरज राजपूत को विटामिन की कमी से भी छात्राएं पीडि़त पाई गई। मेडिसीन चिकित्सक डॉ. आर.जी. यादव को 40 छात्राएं पाइल्स व सिकलिन से पीडि़त पाई गई। डॉ.के.सी. भगत, डॉ. अंकिता भगत ने खानपान पर विशेष ध्यान देने छात्राओं को सलाह दी।

Related Articles

Back to top button