छत्तीसगढ़

4 जून 2019। मानसून आगमन को लेकर कबीरधाम जिले में ख्ेती-किसानी का काम शुरू हो गया

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- मानसून आगमन को लेकर कबीरधाम जिले में खेती-किसानी का काम शुरू
जिले के नियमित एवं कालातीत किसानों को सेवा सहकारी समितियों से खाद-बीज एवं केसीसी वितरण प्रारंभ
कवर्धा, 4 जून 2019। मानसून आगमन को लेकर कबीरधाम जिले में ख्ेती-किसानी का काम शुरू हो गया है। सेवा सहकारी समितियों द्वारा जिले के नियमित एवं कालातीत किसानों को खाद-बीज एवं किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) का वितरण प्रारंभ हो गया है।

कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप गांव और किसानों की खुशहाली तथा ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को समृद्ध बनाने के लिए जिले के किसानों द्वारा पूर्व में लिये गये कृषि ऋणों को माफ कर उन्हें कर्ज मुक्त किया गया है और फिर से खेती किसानी के लिए खाद-बीज, नगद ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को सेवा सहकारी समिति लालपुर और पंडरिया द्वारा बड़ी संख्या में नियमित और कालातीत किसानों को खाद-बीज एवं केसीसी वितरण किया गया।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कवर्धा के नोडल अधिकारी श्री बी.पी.चंद्रवंशी ने बताया कि राज्य सरकार की अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना 2018 के तहत कबीरधाम जिले के 75 हजार 387 किसानों को 455 करोड़ 50 लाख रूपये का ऋण माफ किया गया है। इनमें 50 हजार 016 नियमित (सनहाल) किसानों का 301 करोड़ 37 लाख रूपये, 22 हजार 227 कालातीत किसानों का 125 करोड़ 90 लाख रूपये और नियमित एवं कालातीत दोनो श्रेणी के 3144 किसानों का 28 करोड़ 22 लाख रूपये का कृषि ऋण शामिल है। नोडल अधिकारी श्री चंद्रवंशी ने बताया कि 30 मई 2019 को जिले के 25 हजार 371 कालातीत किसानों का 154 करोड़ 12 लाख रूपये का ऋण माफी दावा प्रत्रक स्वीकृत हो गया है। अब कालातीत किसानों को भी सेवा सहकारी समितियों से खाद-बीज, नगर ऋण वितरण एवं किसान क्रेडिट कार्ड जारी हो रहा है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button