होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के उचित उपचार हेतु सलाह देने के लिए चिकित्सक की आवश्यकता
इस मुश्किल वक्त में कोविड के मरीजों की काउंसलिंग के लिए चिकित्सकों से आगे आने की अपील
भिलाईनगर / होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव मरीजों के उचित उपचार हेतु सलाह देने एवं उनकी काउंसलिंग करने के लिए चिकित्सक की आवश्यकता है! इस कठिन परिस्थिति में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को उचित सलाह एवं काउंसलिंग के माध्यम से उनकी जल्दी रिकवरी के लिए कोई भी इच्छुक चिकित्सक जो ऐसे मरीजों की देखभाल काउंसलिंग के माध्यम से कर अपना बहुमूल्य योगदान देकर निस्वार्थ सेवा देना चाहते हैं! उनसे अपील है की ईमेल आईडी pronagarnigam096@gmail.com में अपना नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि का विवरण भेज सकते हैं! इस मुश्किल वक्त में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को काउंसलिंग की बेहद आवश्यकता होती है! होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सकों की और जरूरत है! मददगार चिकित्सक इस विषम परिस्थितियों में अपने आप को इस कार्य में सहयोग देकर मरीजों को जल्द स्वस्थ करने में सहायक साबित हो सकते हैं!