कच्ची व अवैध शराब के लिए सरदा में फिर मची होड़, प्रशासन की उदासीनता बरकरार,सोशल मीडिया मे पोस्ट जमकर हो रहा वायरल

बेमेतरा/बेरला:- बेरला थाना क्षेत्र में स्थित महुआ, गुड़ व यूरिया की कच्ची सहित अवैध शराब के रूप में बहुचर्चित ग्राम सरदा लॉकडाउन में एक बार फिर अवैध शराब निर्माताओं, तस्करो एवं शराबप्रेमियों के लिये फिर मुफीद बनता नज़र आ रहा है।जिसमे प्रत्येक समय दर्जनों की तादाद में शराब कोचियाओं व ग्राहकों की जमघट लग रही है।जिसकी तस्वीर व वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल होकर चर्चे का विषय भी बन गया है।आलम यह है कि यह गाँव पूरे ज़िले में अवैध शराब का हॉटस्पॉट गढ़ व ठिकाना बन चुका है।रोजाना कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुई लोगों का हुजूम शराब के लिए उमड़ रहा है।जिसके सामने पुलिस प्रशासन लाचार व बेबस नज़र आ रहा है ऐसा आमलोगों में प्रशासन की निष्क्रियता के कारण नजरिया बनता नज़र आ रहा है।लॉकडाउन की आड़ में आपदा को अवसर बनाते हुए बेतहासा पैसे की कमाई के चलते इनदिनों पूरे सरदा बस्ती की वातावरण को कुछ जिम्मेदार लोगों के द्वारा खराब व बिगाड़ा जा रहा है।जिससे पूरे ज़िलेभर में गाँव की छवि भी धूमिल हो रही है।इस कार्य मे पुलिस प्रशासन की उदासीनता कही न कही राजनीतिक संरक्षण की ओर भी इशारा कर रही है।क्योंकि बिना कोई संरक्षण के सरदा गांव में लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार असंभव है।जो आमजनों की आशंका पैदा करता है।जिसे नकारा नही जा सकता है।गौरतलब हो कि पिछले लॉकडाउन में भी इस चर्चित सरदा गाँव में अवैध शराब बनाने व बेचने की काफी शिकायत सामने आई थी।वही अभी वर्तमान तालाबन्दी में भी जमकर इस कार्य को बढ़ावा मिल रहा है।जो जिम्मेदार शासन-प्रशासन की नीति व कार्यशैली पर सवाल उठाती है।इस सम्बंध में बेमेतरा-बेरला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल ने पूछने पर बताया कि एक तरफ क्षेत्र में भीषण महामारी फैली हुई है, स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की कमी के चलते आम नागरिकों का हाल-बेहाल है तो लॉकडाउन ने आमलोगों की सारी गतिविधि रोक दी है।वही कुछ असामजिक तत्वों द्वारा लगातार अवैध शराब का कारोबार संकट की इस घड़ी में लगातार होना आपदा को अवसर में बनाने जैसा है।विधानसभा में पर्याप्त ईलाज के लिए लोग भटक रहे है, तो शासन-प्रशासन से मदद मांग रहे है, वही उन्ही के नाक के नीचे विधानसभा के ग्राम सरदा में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम न लगा पाना समझ से परे है।जिम्मेदार लोगों को ऐसे अवैध कार्यो पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।