पंडरिया: आनंद सिंह की पंडरिया की क्षेत्रीय विधायिका से अपील – क्षेत्र के कोविड पीड़ित मरीजों के लिए करे सहयोग, ऑक्सिजन, इंजेक्श एवं दवाओं की सुविधा जल्द कराएं
पंडरिया हॉस्पिटल में दो भवन है जिसमे नए भवन में सारी महत्वपूर्ण सुविधा है उस नए भवन को तुरन्त ही कोवीड हॉस्पिटल बनवाकर वहा अन्य सभी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए साथ ही सभी मुख्य क्षेत्रों के स्वस्थ केंद्रो को अविलंब कोविड हॉस्पिटल बनाकर सभी स्थानों में ऑक्सीजन, आवश्यक इंजेक्शन एवं दवा की व्यवस्था अति शीघ्र कराई जाए
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जिसमे पंडरिया मुख्यालय में ब्लाक का सबसे बड़ा हॉस्पिटल स्थित है वहां ऑक्सिजन ना होने के चलते मरीजों व उनके परिजनों को जिला मुख्याय भागना पड़ता है और जिला मुख्यालय पहुंचते पहुंचते उनकी स्थिति और गम्भीर हो जाती है इसलिए सबसे पहले पंडरिया मुख्यालय के सबसे बड़े हॉस्पिटल को सर्वसुविधायुक्त कोवीड हॉस्पिटल बनाकर वहा ही क्षेत्रीय मरीजों का इलाज किया जाए
पंडरिया सहित कूकदुर, कुंडा, पांडातराई, इंदौरी – दशरंगपुर और सहसपुर लोहारा सहित विरेंद्र नगर में कोविड मरीजों के लिए उपयुक्त सहयोग दे
पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर जी से मेरा आग्रह की इस वक्त इस विषय को पक्ष विपक्ष ना समझे और राजनीतिक रूप देकर ना सोचे ये क्षेत्र के आम लोगो की जीवन से जुड़ी बात है:- आनंद सिंह
यही वक्त है जिसके लिए जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है जैसे कबीरधाम विधायक मोहदय और बाजू के विधानसभा लोरमी में वहा के विधायक मोहदय श्री धर्मजीत सिंह जी द्वारा अपने क्षेत्र में अपने निधि से सहयोग दिया है उसी तरह पंडरिया क्षेत्र की विधायिका जी भी सहयोग के लिए आगे आएं