खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बच्चों और युवाओं में तेजी से हो रहा कोरोना का संक्रमण, Rapid corona infection in children and young people

नए संक्रमित मरीजों में 20 से 40 उम्र वालों का औसत बढ़ा
भिलाई / कोरोना का संक्रमण अब बच्चों और युवाओं में भी तेजी के साथ फैल रहा है। जांच के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। नए संक्रमित मरीजों के 20 से 40 वर्ष वाले युवाओं का औसत तेजी से बढ़ रहा है। सर्दी खांसी व बुखार से पीडि़त छोटे बच्चों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं। लेकिन हाल के दिनों में कोरोना को लेकर नई बातें सामने आ रही है। अब बच्चों और युवाओं को कोरोना अपनी गिरफ्त में लेने लगा है। जबकि कुछ दिन पहले तक संक्रमण के मामलों में अधेड़ और बुजुर्गों का औसत अधिक नजर आ रहा था। अब बच्चों और 20 से 40 के उम्र वाले युवाओं में कोरोना संक्रमण का औसत बढऩा चिंता का विषय बन पड़ा है। गौरतलब रहे कि दुर्ग जिले में अभी भी कुल सेंपल में से 30 से 40 फीसदी कोरोना के नए संक्रमित मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। इसमें 20 से 40 उम्र के युवाओं का औसत काफी अधिक नजर आ रहा है। जबकि पहले ऐसे युवाओं में संक्रमण के औसत में कमी को उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने को माना जा रहा था। लेकिन अब जो आंकड़े सामने आ रहे हैं। उससे साफ  दिख रहा है कि कोरोना अब बच्चों और युवाओं को भी अपना शिकार बनाने लगी है। इन दिनों 10 साल से कम उम्र के बच्चों में सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। ऐसे बच्चों के कोरोना जांच में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इससे अब लोग अपने छोटे बच्चों में कोरोना संक्रमण को लेकर भयभीत होने लगे हैं। अनेक पालक सर्दी खांसी और बुखार से पीडि़त बच्चों का कोरोना जांच कराने से परहेज कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button