खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लाॅकडाउन में बेच रहा था सामान, निगम की टीम ने सीलबंदी की कार्यवाही की, The goods were being sold in the lockdown, the corporation’s team took the sealed action

इस लॉकडाउन में निगम की पहली बड़ी कार्रवाई
भिलाईनगर / लाॅकडाउन में शासन के नियमों की अवहेलना कर सामान बेचने वाले इंस्टाकार्ट के दुकान को निगम की टीम ने सीलबंद करने की कार्यवाही की। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने निगम की मोबाइल टीम सघन माॅनिटरिंग कर रही है और अवहेलना पाए जाने पर जुर्माना सहित अन्य कार्यवाही की जा रही है। आज निगम प्रशासन को इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा घर-घर जाकर सामान विक्रय करने की सूचना मिली, इससे संक्रमण फैलने का अंदेशा बढ़ जाता है, जिसकी शिकायत मिलने पर सीलबंदी की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार एक दिन पूर्व भी घर से मांस विक्रय करने की सूचना पर निगम की टीम तत्काल मौके पर पहुंची मांस विक्रय करने वाले से अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई थी। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हुए हैं! जोन 01 आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि नेहरू नगर में ईस्टाकार्ट सर्विसेज द्वारा कई तरह के सामान का ऑनलाइन आर्डर लेकर घर-घर तक सामान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल मोबाइल टीम को मौके पर भेजा गया और उनके दुकान सह कार्यालय को सीलबंदी करने की कार्यवाही की गई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, इसका अनुपालन कराने के लिए भिलाई के लिए मोबाइल टीम का गठन किया गया है। ठेले पर फल, सब्जी बेचने वालों की निगरानी की जा रही है इनके मॉस्क की जांच की जा रही है, भीड़ न बढ़ाने की हिदायत दी जा रही है! मोबाइल टीम निगम क्षेत्र का दौरा कर अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों की पूछताछ कर रहे है। नेहरू नगर जोन के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि मोबाइल टीम द्वारा निगम क्षेत्र के निरिक्षण के दौरान नेहरू नगर के प्रथम काम्प्लेक्स शाॅप नं. 61 से 64 में संचालित ईस्टाकार्ट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा बिना अनुमति प्राप्त किए ऑनलाइन ऑर्डर से प्राप्त सामग्री को घर-घर पहुंचाने का कार्य करते हुए पाया गया, जो कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश का उल्लंघन की श्रेणी में आता है। लाॅकडाउन के नियमों के विरूद्ध कार्य किये जाने वाले संस्था के अनिश चौबे एवं ब्रीजेश चौबे की उपस्थिति में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने शाॅप में संचालित व्यवसायिक संस्थान को सीलबंद करने की कार्यवाही की! इस दौरान सहा. राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, मोबाइल टीम के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button