छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने ली अधिकारियों की बैठक Collector Mr. Dharmesh Kumar Sahu took a meeting of officials

कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने ली अधिकारियों की बैठक
जिले में कोरोना संक्रमण स्थिति की ली जानकारी
कोरोना के संक्रमण रोकने अधिक से अधिक हो जांच -कलेक्टर श्री साहू
नारायणपुर 20 अप्रैल 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में किया जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकों, उपलब्ध दवाईयों, वेंटीलेटर बेड, आक्सीजन बेड आदि के बारे में पूछा और जरूरी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री साहू ने बीते दिन जिले में पॉजिटिव पाये गये कुल मरीजों और की गई जांच आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्री साहू ने बैठक में कहा जिले में कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु हर संभव प्रयास किये जाये, आवश्यक हो तो बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों अथवा अन्य लोगों को रखने हेतु क्वांरटीन सेंटर की संख्या में वृद्धि भी की जाये। इसके साथ ही दूसरे राज्यों अथवा जिलों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अवश्यक की जाये। कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि कोविड-19 के पॉजीटिव पाये गये मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग सघन तरीके से की जाये। इसके साथ ही जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे वे गंभीरतर के साथ करें। बैठक में डीएफओ एनआर खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीजर चंद्राकर, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेज्ञत्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा ए.आर.गोटा के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button