छत्तीसगढ़

माता की आज खप्पर 20 अप्रैल 2021 कवर्धा में निकलेगी ,धारा 144के तहत निकलने पर होंगी कार्यवाही Mata’s khapar will come out in Kawardha on 20 April 2021, action will be taken under section 144

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त गणमान्य नागरिको , आमजनों , समस्त कार्यलयीन अधिकारी कर्मचारियों , धार्मिक संगठनो तथा जिले के समस्त पत्रकार बंधुओं एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया संचालकों से सहयोग की अपील करते हुये पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी खप्पर निकलने के दौरान किसी प्रकार की अनावश्यक भीड़ न लगाते हुये कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें व अपने परिवारजनों को सुरक्षित रखकर शहर को भी सुरक्षित रखने में अपनी सहभागिता निभायें । साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जिले में कोविड -19 की रोकथाम हेतु शहर में धारा 144 लागू होने से अनावश्यक भीड़ एकत्रित होने पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु ड्युटी में तैनात अधिकारी , कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है ।चैत्र नवरात्र में इन दिनों देशभर में त्योहार का माहौल है। देवी का आह्वान कर खप्पर निकालने की धार्मिक परंपरा कई सदी पुरानी है। वहीं, यह परंपरा आज भी कबीरधाम जिले में कामय है। यहां के लोग पूरी आस्था के साथ अर्धरात्रि को माता के रूप का दर्शन करते हैं। भारत वर्ष में खप्पर निकालने की परंपरा वर्षो पुरानी है। धार्मिक मान्यता के अनुसार ग्राम व नगर की पूजा प्राकृतिक आपदाओं से मुक्ति दिलाने व नगर में विराजमान देवी-देवताओं की रीति-रिवाजों के अनुरुप मान-मव्वौल स्थापित करना है।

आज 20अप्रैल 21देवांगन पारा स्थित मां चंडी मंदिर और मां परमेश्वरी मंदिर से खप्पर निकाला जाएगा। मध्यरात्रि 12.15 बजे मां चंडी से और फिर 10 मिनट के अंतराल में मां परमेश्वरी से खप्पर निकाला जाएगा, जो नगर भ्रमण करेगा। विभिन्न मार्गों से गुरजते हुए मोहल्लों में स्थापित 18 मंदिरों के देवी-देवताओं का विधिवत आह्वान किया जाता है

Related Articles

Back to top button