
श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर एवं प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के द्वारा 25 को होने वाले निशुल्क उपनयन हुआ स्थगित
सबका सँदेश कान्हा तिवारी–
बिलासपुर जिले के सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर रतनपुर में 25 अप्रैल को आयोजित निःशुल्क उपनयन संस्कार रद्द कर दिया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण के छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन चल रहा है। और राज्य सरकार ने धार्मिक अनुष्ठान पर रोक लगा दी है जिसके चलते 25 अप्रैल को होने वाले
निःशुल्क उपनयन संस्कार (जनेऊ संस्कार) का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। भैरव बाबा मंदिर के प्रबंधक पंडित श्री जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि आगे कोरोना संकट की स्थिति को देखते हुए शुभ मुहूर्त में उपनयन संस्कार किया जाएगा। जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से दी जाएगी। इसके पहले राज्य के अलग अलग इलाकों से उपनयन संस्कार के लिए आने वाले परिवारों के लिए व्यवस्था की शुरुआत हो गई थी। लेकिन अब सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।