_इस दवा के सेवन से महज 4 दिन के अंदर_ कोरोना के मरीज ठीक होने का दावा किया जा रहा है_ With the use of this drug, within just 4 days, the corona patients are being claimed to be cured.
नई दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अलग अलग राज्यों से करीब 2.50 लाख मरीज सामने आ रहे है। इस वायरस की रोकथाम के लिए डॉक्टरों के साथ साथ वैज्ञानिकों की टीम लगातार दवाइयों की खोज कर रही है। इसी बीच अब बेहद अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना के इलाज के लिए एक दवा लॉन्च की गई है, जिसका नाम ‘आयुध एडवांस’ रखा गया है। _इस दवा के सेवन से महज 4 दिन के अंदर_ कोरोना के मरीज ठीक होने का दावा किया जा रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह दवा 2 क्लीनिकल ट्रायल से गुजर चुकी है। दो हेल्थ रिसर्च जर्नल में इसकी रिपोर्ट भी प्रकाशित की जा चुकी है। अहमदाबाद के सरकारी अस्पतालों में मरीजों पर इस दवा का ट्रायल किया गया और पाया गया कि दवा कोरोना मरीजों पर प्रभावी है। खास बात यह है कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
रेमडेसिविर से 3 गुना ज्यादा बेहतर परिणाम मिले
कंटेम्प्रेरी क्लीनिकल ट्रायल कम्युनिकेशन में इस दवा के बारे में रिसर्च रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह दवा कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों पर बहुत ही असरदार है। अमेरिका के नेशनल सेंटर फोर बायोटेक्नोलॉजी इंफोर्मेशन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में भी इस दवा पर पर एक रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी है। ट्रांजेशनल हेल्थ साइंस और टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के मुताबिक यह दवा रेमडेसिविर की तुलना में 3 गुना ज्यादा प्रभावी है।
इस तरह हुआ ट्रायल
इस दवा का पहला ह्यूमन ट्रायल अक्टूबर 2020 में श्रीमती एनएचएल नगर मेडिकल कॉलेज और SVPIMSR, एलिसब्रिज, अहमदाबाद में किया गया था. दूसरा ट्रायल जनवरी 2021 में GMERS मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सोला, अहमदाबाद में किया गया था। पहले रिसर्च के दौरान माइल्ड Symptoms वाले COVID-19 रोगियों पर इसका प्रभाव परखा गया। पहले क्लिनिकल रिसर्च के सफल परिणामों के बाद बड़े ट्रायल किए गए। इसके बाद थोड़ा अधिक Symptoms वाले मरीज और बाद में ऐसे मरीज जिनको कोई गंभीर बीमारी है उन पर इसका परीक्षण किया गया। इन रोगियों को दिन में चार बार AAYUDH एडवांस की डोज दी गई और वे केवल चार दिनों के भीतर ही ठीक हो गए।
किस प्रकार तैयार की गई दवा को ?
कोरोना की इस दवा को गुजरात की शुक्ला अशर इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बनाया है। यह एक लिक्विड दवा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 21 अलग-अलग पौधों से तैयार किया गया है। दावा किया जा रहा है कि आयुर्वेद के मुताबिक इन पौधों से लिए गए तत्व सुरक्षित और प्रभावी साबित हुए हैं।